लेनोवो K6 पॉवर की अगली फ़्लैश सेल आज 12 बजे से शुरू
इस स्मार्टफ़ोन को आप तीन अलग अलग रंगों में ले सकते हैं.
अपनी पहली सेल की सफलता के बाद आज दोपहर 12 बजे से लेनोवो K6 पॉवर स्मार्टफ़ोन की दूसरे फ़्लैश सेल हो रही है. सगर आपने अभी तक ये बढ़िया स्मार्टफ़ोन नहीं लिया है तो आपको बता दें कि आज दोपहर 12 बजे आपके पास इस स्मार्टफ़ोन को खरीदने का दूसरा मौक़ा है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो, इसमें आपको 5-इंच की FHD डिस्प्ले मिल रही है जो कि एक IPS पैनल है. साथ ही इसमें ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 430 चिपसेट मौजूद है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHz है. फ़ोन ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो का 505 GPU भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इसके अलावा आपको बता दें कि ये लेनोवो की ओर से एक बढ़िया कदम उठाया गया है लेकिन इस स्मार्टफ़ोन को 2GB वाले वैरिएंट में पेश नहीं किया गया है.
अगर कैमरा की चर्चा करें तो फ़ोन में 13MP का सोनी IMX258 इमेज सेंसर, PDAF और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ साथ इसमें एक 8MP का सोनी इमेज सेंसर भी मौजूद है, जिसके माध्यम से आप बढिया से बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं. इसके साथ ही इसके कैमरा को वाइब शॉट भी दिया गया है. इसके अलावा अगर अन्य फीचर और स्पेक्स पर चर्चा करें तो फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमें वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, GPS के साथ A-GPS भी इसमें मौजूद है. फ़ोन में जैसे कि कहा जा रहा था 4000mAh क्षमता की एक बैटरी भी मौजूद है. साथ ही आप इसे सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे रंगों में ले सकते हैं.
इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile