ZTE एंड्रॉयड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन

Updated on 19-Apr-2017
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफोन सिंगल बैंड वाई फाई a/b/g/n (2.4GHz) और वाई फाई डायरेक्ट कनेक्टिविटी फीचर से लैस होगा.

मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ZTE एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है. इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर ZTE Z839 है. इस फोन को हाल ही में वाई फाई अलायंस (WFA) से वाई फाई सर्टिफिकेशन मिला है.  

वाई फाई सर्टिफिकेशन के मुताबिक यह स्मार्टफोन सिंगल बैंड वाई फाई a/b/g/n (2.4GHz) और वाई फाई डायरेक्ट कनेक्टिविटी फीचर से लैस होगा. हालांकि इस स्पेसिफिकेशन में फोन के फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. 

बेंचमार्क लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद होगा. यह कैमरा LED फ्लैश से लैस होगा. इस डिवाइस में 6.0 इंच डिस्प्ले मौजूद होगा. इस डिवाइस में प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है. 

इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इसके अलावा इस डिवाइस में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और गाइरोस्कोप सेंसर भी मौजूद है. इसके अलावा यह डिवाइस GPS,Wifi और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स से लैस है.  

सोर्स

Connect On :