ZTE का नया स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन आया सामने, 4900mAh की बैटरी से होगा लैस

Updated on 12-Aug-2016
HIGHLIGHTS

ZTE के इस स्मार्टफ़ोन को TENAA पर ZTE BV0730 मॉडल नंबर से लिस्ट किया गया है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी ZTE के एक नए स्मार्टफोन को चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर देखा गया है. यहाँ इस स्मार्टफ़ोन को ZTE BV0730 मॉडल नंबर से लिस्ट किया गया है. उम्मीद है कि यह फ़ोन वॉयेज 5 हो सकता है. इस लिस्टिंग के जरिये इस फ़ोन का डिज़ाइन और स्पेक्स सामने आए हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इस लिस्टिंग के अनुसार, ZTE के इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल होगा. इसमें 1.5GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB की रैम भी मौजूद है. यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता आएगा. यह 13 मेगापिक्सल के रियर और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसमें 4900mAh की बैटरी भी दी गई है. यह डिवाइस फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा. 

इसके साथ ही यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा. इसका वजन 189 ग्राम है. यह फ़ोन गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा. हालाँकि यह फ़ोन कब तक बाज़ार में उपलब्ध होगा इसे बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 एक्सक्लूसिव तौर पर मिलेगा अमेज़न पर

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 (2016), ऑन5 (2016) TENAA पर आया नज़र

सोर्स

Connect On :