नए साल की धमाकेदार डील; 5200mAh बैटरी, 50MP सेल्फ़ी कैमरा वाला फोन हुआ हजारों रुपए सस्ता, सुनहरी डील में ले जाएं घर
Honor 200 5G इस समय हॉलिडे फोन फेस्ट के दौरान तगड़े डिस्काउंट्स के साथ उपलब्ध है।
ग्राहक इस पर 3000 रुपए के कूपन डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
Honor 200 एक 6.7-इंच FHD+ OLED 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है जो 4000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
लोकप्रिय मिड-रेंज स्मार्टफोन Honor 200 5G इस समय हॉलिडे फोन फेस्ट के दौरान Amazon पर तगड़े डिस्काउंट्स के साथ उपलब्ध है। ऐसे में अगर आप भी नए साल पर एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Honor 200 5G को चुन सकते हैं, जो अभी आपको 8GB/256GB मॉडल के लिए आसानी से 22,999 रुपए की कीमत पर मिल सकता है। आइए ऑनर 200 की भारत में कीमत, ऑफर्स और डील्स के बारे में सबकुछ डिटेल में जानते हैं।
Honor 200 5G पर तगड़ी छूट
ऑनर 200 5G वर्तमान में अमेज़न पर 26,999 रुपए की कीमत में लिस्टेड है। ग्राहक इस पर 3000 रुपए के कूपन डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं, जिससे स्मार्टफोन की कीमत घटकर 23,999 रुपए हो जाएगी। साथ ही अगर आपके पास RBL बैंक क्रेडिट कार्ड है तो उसके जरिए खरीदारी करके आप 1000 रुपए का डिस्काउंट अलग से भी पा सकते हैं, यानि इस फोन की प्रभावी कीमत मात्र 22,999 रुपए रह जाएगी।
इतना ही नहीं, अगर आप अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, तो उस पर भी आप मॉडल और कंडीशन के आधार पर 22,800 रुपए तक की भारी भरकम छूट पा सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक अपने बैंक कार्ड्स के अनुसार नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस को भी चुन सकते हैं।
ऑनर 200 के स्पेसिफिकेशन्स
Honor 200 एक 6.7-इंच FHD+ OLED 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है जो 4000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ Adreno 720 GPU से लैस है। इसे 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। यह एंड्रॉइड 14-आधारित MagicOS 8.0 पर चलता है। यह हैंडसेट 5200mAh की बैटरी से लैस आता है जो 100 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरा की बात करें तो ऑनर 200 में 50MP प्राइमरी शूटर के साथ एक 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 50MP Sony IMX856 2.5x पोर्ट्रेट टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है। सेल्फ़ी के लिए भी इसमें एक 50MP का फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी के मामले में यह हैंडसेट 5G SA/NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ax, Bluetooth 5.3, GPS, USB Type-C और NFC सपोर्ट के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Cannes में जीता था अवॉर्ड, अब OTT पर फैंस का दिल जीतने आ रही All We Imagine As Light, कब और कहाँ देखें?
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile