इसमें स्नेपड्रैगन 820 CPU, 3GB की रैम और 5.1-इंच की स्क्रीन मौजूद होगी. यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित होगा.
अभी हाल ही में सोनी ने एक्सपीरिया X सीरीज को बाज़ार में पेश किया है और अब लगता है कि कंपनी इस सीरीज में एक नया स्मार्टफ़ोन पेश करने के बारे में सोच रही है. दरअसल अब GFXBench पर एक नया सोनी फ़ोन नज़र आया है. इसे सोनी F8331 के नाम से लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग के अनुसार, इसमें स्नेपड्रैगन 820 CPU, 3GB की रैम और 5.1-इंच की स्क्रीन मौजूद होगी. यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित होगा.
इसके साथ ही इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. अभी हाल ही में पेश किए गए एक्सपीरिया X मॉडल का नंबर F8131 है और इसके ड्यूल-सिम मॉडल का नंबर F8132 है.