एक्सपीरिया X परफॉरमेंस का एक नया मॉडल GFXBench पर आया नज़र

Updated on 12-Jul-2016
HIGHLIGHTS

इसमें स्नेपड्रैगन 820 CPU, 3GB की रैम और 5.1-इंच की स्क्रीन मौजूद होगी. यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित होगा.

अभी हाल ही में सोनी ने एक्सपीरिया X सीरीज को बाज़ार में पेश किया है और अब लगता है कि कंपनी इस सीरीज में एक नया स्मार्टफ़ोन पेश करने के बारे में सोच रही है. दरअसल अब GFXBench पर एक नया सोनी फ़ोन नज़र आया है. इसे सोनी F8331 के नाम से लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग के अनुसार, इसमें स्नेपड्रैगन 820 CPU, 3GB की रैम और 5.1-इंच की स्क्रीन मौजूद होगी. यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित होगा.

इसे भी देखें: ​[Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

इसके साथ ही इसमें 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. अभी हाल ही में पेश किए गए एक्सपीरिया X मॉडल का नंबर F8131 है और इसके ड्यूल-सिम मॉडल का नंबर F8132 है.

इसे भी देखें: CG slate gamified लर्निंग टैबलेट भारत में पेश, कीमत Rs. 8,499

इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 7 स्मार्टफ़ोन की तस्वीर हुई लीक

सोर्स

Connect On :