Xiaomi Redmi Note 4X को मिला नया अपडेट, कई बग हुए फिक्स
By
Kulveer Sharma |
Updated on 21-Jun-2017
HIGHLIGHTS
xiaomi-redmi-note-4x-update-brings-bug-fixes
Xiaomi Redmi Note 4X को अब एक नया अपडेट मिलना शुरू हो गया है. इस अपडेट का वर्जन 8.2.10.0 है. इस अपडेट से इस फ़ोन को कई नए फीचर्स मिले हैं. यह नया अपडेट इस फ़ोन के लिए मई महीने का सिक्योरिटी अपडेट भी लेकर आया है. फ्लिपकार्ट आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी डिस्काउंट
इस नए अपडेट से इस फ़ोन में मौजूद कई ओल्ड प्रोब्लेम्स भी ठीक हुए हैं, जैसे- एसडी कार्ड से जुड़ा प्रॉब्लम, स्टेटस बार से जुड़ा प्रॉब्लम आदि.
इसके फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में हेलिओ X20 चिपसेट स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ दिया गया है.
इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है और यह 4GB की रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. amazon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा बंपर डिस्काउंट