क्या आप एक शानदार 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो आपके बजट में भी फिट हो जाए? तो फिर हाल ही में लॉन्च हुआ Vivo Y300 5G आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह पॉवरफुल स्मार्टफोन अभी अमेज़न पर भारी छूट के साथ उपलब्ध है, जिससे इसे खरीदना और भी किफायती हो गया है। इस आर्टिकल में हम आपको विवो Y300 5G पर मिल रही छूट के बारे में जानकारी देंगे और इसकी खासियतों पर भी एक नज़र डालेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं!
विवो वाई300 की असली कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 26,999 रुपए से शुरू होती है, लेकिन इस समय अमेज़न पर यह एक तगड़ी डील में मिल रहा है, जिससे इस विवो फोन को बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है। फ्लैट डिस्काउंट के अलावा ई-कॉमर्स कंपनी इस पर भारी बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील भी दे रही है। इस तरह आप इस गुड-लुकिंग और दमदार विवो फोन को और भी कम कीमत पर घर ले जा सकेंगे। आइए आपको पूरी डील बताते हैं।
अभी विवो वाई300 स्मार्टफोन 21,999 रुपए की डिस्काउंट की कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। साथी ही ग्राहक कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करके 2000 रुपए तक की छूट भी पा सकते हैं। इसके अलावा इस फोन को खरीदने पर आपको लॉन्च लिमिटेड टाइम के लिए iQOO TWS 1e पर भी 400 रुपए की छूट पा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Squid Game Season 2 का बेसब्री से कर रहे हैं इंतज़ार? यहाँ जान लें FREE में देखने का जुगाड़
इतना ही नहीं, पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर भी आपको 19,350 रुपए तक की अतिरिक्त बचत करने का मौका मिल रहा है। इस तरह आप ढेर सारे डिस्काउंट और लॉन्च ऑफर्स के साथ इस नए फोन को कम से कम दाम पर अपना सकते हैं। आइए अब इसकी कुछ खासियतें जान लेते हैं।
डिस्प्ले: विवो Y300 एक 6.67-इंच AMOLED स्क्रीन के साथ आता है जो फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।
परफॉर्मेंस: नया विवो फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC पर चलता है जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Vivo Y300 5G फनटच ओएस 14 पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए विवो के हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, 50MP Sony IMX 882 प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकंडरी बोकेह कैमरा शामिल है। फोन के फ्रन्ट पर एक 32MP स्नैपर दिया है।
बैटरी: यह विवो स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी पर चलता है जो 80W फ्लैशचार्ज वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।