नया Vivo X20 Plus अंडर-स्क्रीन फ़िंगरप्रिंट स्कैनर से हो सकता है लैस

Updated on 03-Jan-2018
HIGHLIGHTS

vivo X20 Plus के नए वेरियंट को हाल ही में चीन में 3C सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है

vivo X20 Plus के नए वेरियंट को हाल ही में चीन में 3C सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है. 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्टिंग में विवो स्मार्टफोन Vivo X20Plus UD  के नाम से मौजूद है. 'UD'  से अनुमान लगाया जा सकता है कि यह एक अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर सुविधा से लैस फोन हो सकता है.

हालांकि फिलहाल इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा ये 4G LTE और फास्ट चार्जिंग सपोर्टिव हो सकता है. अभी तक ये जानकारी नहीं है कि इस डिवाइस को कब लॉन्च किया जाएगा. 

Vivo X20Plus UD के साथ Vivo X20 UD के आने की उम्मीद की जा रही है. पिछले महीने ये खबर आई थी कि Vivo पहला स्मार्टफोन OEM होगा, जिसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा. जेन सिनैप्टिक क्लीयर ID FS9500 सेंसर्स ऐसे डिजाइन किये गए है, ताकि OLED डिस्प्ले में इस्तेमाल किया जा सके. 

Connect On :