Asus Zenfone Max को मिल रहा नया सॉफ्टवेयर अपडेट

Updated on 24-May-2017
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन में 1Ghz का क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है.

ताइवान की फोन निर्माता कंपनी Asus के स्मार्टफोन  Asus Zenfone Max के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट रोल आउट शुरु हो गया है. इस अपडेट के बाद मुख्य तौर पर बैटरी लाइफ बेहतर हो जाएगी.  14,000 mAh का पावर बैंक फ्लिपकार्ट पर मिल रहा महज Rs 494 में

आसुस जेनफोन मैक्स की सबसे ख़ास बात इसकी 5000mAh क्षमता की बैटरी है, साथ ही बता दें कि आप इसे एक पॉवर बैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD 720×1280 पिक्सेल की IPS डिस्प्ले दी गई है. फ़ोन ZenUI 2.0 पर आधारित एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर काम करता है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 1Ghz का क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है. Amazon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी छूट

साथ ही इसमें 2GB रैम भी मौजदू है. स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. यह स्मार्टफ़ोन भारत में मौजूद बाकी ज़ेनफोन के जैसा ही है. इसके साथ ही यह भारतीय LTE बैंड्स को भी सुपोर्ट करता है. 

स्मार्टफ़ोन में असलेरोमीटर, कंपास, प्रोक्सिमिटी, और एम्बिएंट लाइट सेंसर भी दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ड्यूल-LED फ़्लैश और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.

सोर्स

Connect On :