नए टीज़र से हुआ खुलासा, वॉटरप्रुफ होगा OnePlus 6 स्मार्टफोन
OnePlus के हाल ही में आए टीज़र के अनुसार आगामी OnePlus 6 वॉटरप्रुफ डिवाइस होगा।
पिछले कुछ समय में लगभग सभी स्मार्टफोन निर्माता अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज़ में वॉटरप्रुफिंग फीचर को ऐड कर रहे हैं। हालाँकि यह बढ़ा फीचर अभी तक OnePlus के फ्लैगशिप डिवाइस में मौजूद नहीं था। OnePlus के हाल ही में आए टीज़र के अनुसार आगामी OnePlus 6 वॉटरप्रुफ डिवाइस होगा।
Samsung और Sony के फ्लैगशिप डिवाइसेज़ में हमेशा से ही यह फीचर देखा जाता है। लेकिन इन डिवाइसेज़ की कीमत भी ज़्यादा होती है जिसकी वजह से इन्हें किफ़ायती नहीं कहा जा सकता है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 6 किफ़ायती कीमत में ग्राहकों को वॉटरप्रुफ फ्लैगशिप डिवाइस ऑफर करेगा। Paytm मॉल: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं ख़ास ऑफर्स
दुर्भाग्य से, टीज़र में हैंडसेट की IP रेटिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि यह डिवाइस P20 की तरह IP57 रेटिंग के साथ आएगा या Galaxy S9 की तरह IP68 रेटिंग के साथ।
इसके अलावा अगर डिवाइस बारे में आए पिछले लीक्स और रुमर्स की बात करें तो इसमें एक 20-मेगापिक्सल और 16-मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप होने के भी आसार हैं। इस लीक पोस्टर से यह भी सामने आ रहा है कि डिवाइस में 6GB/8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। इसके अलावा इस लीक से इसमें नौच होने की भी संभावना को देखा जा सकता है। ऐसा ही कुछ पहले लीकों में भी सामने आ चुका है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस डिवाइस में एक 6.28-इंच की एक AMOLED डिस्प्ले होने वाली है, जो 2280×1080 पिक्सल के साथ आएगी।
हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें
हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें
कुछ अन्य रिपोर्ट की मानें तो इस डिवाइस को Rs 33,999 की शुरूआती कीमत में भारत में पेश किया जा सकता है, इसके अलावा इसकी कीमत Rs 48,999 तक जा सकती है। इस फ्लैगशिप डिवाइस के लॉन्च होने से पहले ही इसके बारे कई लीक्स सामने आ चुके हैं जिनसे इसकी स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चलता है और इतने लीक्स आने के बाद जल्द ही इस फोन के लॉन्च होने की भी उम्मीद है।