विवो X7 स्मार्टफ़ोन होगा 6GB रैम से लैस

Updated on 17-Jun-2016
HIGHLIGHTS

एक नए टीज़र से यह पुष्टि हुई है कि विवो X7 स्मार्टफ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, हेलिओ X25 प्रोसेसर और 6GB की रैम मौजूद होगी.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी विवो जल्द ही बाज़ार में अपना नया फ़ोन विवो X7 पेश कर सकती है. पिछले कुछ समय से इस स्मार्टफोन के बारे में कई लीक्स भी सामने आये हैं, जिनके जरिये इस फ़ोन के बारे में बहुत सी जानकारी मिली है. अब एक नए टीज़र से इस बात की पुष्टि हुई है कि इस फ़ोन में 6GB की रैम मौजूद होगी, साथ ही यह फ़ोन हेलिओ X25 प्रोसेसर और फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस होगा. इस फ़ोन में सामने की तरफ होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा.

इसे भी देखें:  [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

वैसे बता दें कि, अभी हाल ही में इस स्मार्टफोन का एक टीज़र सामने आया था जिसमें कहा गया था कि यह फ़ोन 16 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ पेश होगा. अगर इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा तो यह फ़ोन अब तक का कंपनी का सबसे ज्यादा रेजोल्यूशन वाले फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस होगा.

इससे पहले सामने आये कुछ लीक्स के अनुसार, विवो X7 स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. साथ ही इसमें 3000mAh की बैटरी भी मौजूद हो सकती है.

इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 6 स्मार्टफ़ोन अब दो नए रंगों में हुआ उपलब्ध

इसे भी देखें: अगला LeEco फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन 8GB रैम और 25MP के कैमरा के साथ होगा लॉन्च: रिपोर्ट

सोर्स

Connect On :