इसी बीच, 2016 के Sony Xperia E5 को भी नया अपडेट मिल रहा है. इस अपडेट का बिल्ड नंबर 37.0.A.2.248 है.
सोनी ने अपने Xperia XA1 और XA1 Plus स्मार्टफोन के लिए नया अपडेट जारी किया है. इस अपडेट का बिल्ड नंबर क्रमश: 40.0.A.6.189 और 48.0.A.1.131 है, यह अपडेट जनवरी महीने के लिए एंड्राइड सिक्योरिटी फिक्सेज़ भी लेकर आता है.
इस अपडेट में हाल ही में सामने आए स्पेक्टर और मेल्टडाउन सिक्योरिटी भेद्ताओं के लिए भी फिक्सेज़ शामिल है. हालाँकि यह एंड्राइड वर्जन 7.0 नूगा के साथ उपलब्ध है. हमेशा की तरह OTA रोल आउट के साथ यह आपके डिवाइस तक पहुँचने में थोड़ा समय ले सकता है, इसलिए धीरज रखें.
इसी बीच, 2016 के Sony Xperia E5 को भी नया अपडेट मिल रहा है. इस अपडेट का बिल्ड नंबर 37.0.A.2.248 है, यह एक सिक्योरिटी अपडेट है जो जुलाई 2017 के लिए पैचेस के साथ आता है.
Sony Xperia E5 स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720 पिक्सल है. साथ ही यह डिवाइस 1.3GHz कॉर्टेक्स-A53 मीडियाटेक MTK6735 प्रोसेसर और 1.5GB की रैम से लैस है. इस डिवाइस में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है.
इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी मौजूद है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. फ्रंट कैमरे के साथ भी LED फ़्लैश दी गई है.