इस नए अपडेट से सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 की परफॉरमेंस भी और अच्छी होगी. साथ ही यह अपडेट इसमें मौजूद कुछ बग्स को भी ठीक करेगा.
सैमसंग ने भारत में अपने स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी नोट 5 के लिए नए सिक्यूरिटी अपडेट जारी कर दिया है. इस नए अपडेट से सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 की परफॉरमेंस भी और अच्छी होगी. साथ ही यह अपडेट इसमें मौजूद कुछ बग्स को भी ठीक करेगा.
अगर इस नए अपडेट के साइज़ के बारे में बात करें तो इसका साइज़ 19MB है, यह डेट अप्रैल के लिए जारी किया गया है. सैमसंग ने अपने इस फ़ोन के लिए यह नया अपडेट भारत के साथ ही नेपाल और श्री लंका में भी जारी किया है.
वैसे इस अपडेट को कंपनी कुछ फेज में जारी करेगी, और अभी हो सकता है कि आपकी डिवाइस में इस अपडेट को आने भी अभी थोड़ा टाइम लग जाए, लेकिन अगर आपको लगता है कि आप इस नए अपडेट के लिए अब और वेट नहीं कर सकते हैं तो आप अपने सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 की सेटिंग्स में जाकर खुद भी इस अपडेट के बारे में चेक कर सकते हैं.