Apple का iPhone SE 2 अगले साल की शुरुआत में हो सकता है लॉन्च

Updated on 23-Nov-2017
HIGHLIGHTS

कुछ अफवाहों के अनुसार, iPhone SE 2 को Apple के मैन्युफैक्चरर Wistron द्वारा बैंगलोर में उनकी फैक्ट्री में बनाया जाएगा और मार्च 2018 में लॉन्च किया जाएगा. वर्तमान iPhone SE भी भारत में इसी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में बनाया गया था.

ताईवान के इकोनोमिक डेली न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, Apple IPhone SE 2 अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है. एक पिछली रिपोर्ट से भी इस बात की पुष्टि होती है और यह नया iphone SE भी पिछले iPhones की तरह डिज़ाइन में ही आएगा. एक अफवाह के अनुसार, iPhone SE 2 को Apple के मैन्युफैक्चरर Wistron द्वारा बैंगलोर में मौजूद फैक्ट्री में बनाया जाएगा. 

दोनों रिपोर्ट से पता चलता है कि iphone SE 2 की लॉन्च की तारीख वर्तमान iPhone SE के लॉन्च के आसपास ही रहेगी जो कि मार्च 2016 थी. इस नए स्मार्टफोन में 4 इंच की स्क्रीन मौजूद होगी और यह डिवाइस Apple के A10 फ्यूज़न चिपसेट से लैस होगा. इस डिवाइस में फेस ID के बदले टच ID फीचर मौजूद होगा और इसमें सिंगल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा. यह भी माना जा रहा है कि इस डिवाइस में Apple के वर्तमान फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तरह इस डिवाइस में एज-टू-एज या बेज़ेल-लेस डिस्प्ले मौजूद नहीं होगी. रिपोर्ट के अनुसार, इस डिवाइस की कीमत $450 (Rs 29,265 लगभग) होगी. 

एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple अपने 2018 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को डुअल-सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च करेगा. KGI के एनालिस्ट Ming-Chi Kuo की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अगले साल तीन iPhones लॉन्च करेगी, जो इंटेल के XMM 7560 और क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन X20 मॉडेम से लैस होंगे जिसके ज़रिए LTE डाटा को तेज़ी से ट्रांसफर किया जा सकता है और डुअल स्टैंडबाय के साथ डुअल सिम सपोर्ट करेगा. 

Kuo ने यह भी बताया कि Apple के 2018 के तीनों नए iPhone मॉडल्स में से दो फोन OLED डिस्प्ले और एक फोन LCD डिस्प्ले से लैस हो सकता है. तीनों स्मार्टफोंस में iPhone X की तरह एज-टू-एज डिज़ाइन दिया जाएगा.  

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :