digit zero1 awards

9 नवम्बर को POCO करने वाला है नया ट्रेंड सेट, लॉन्च करेगा गजब 5G फोन

9 नवम्बर को POCO करने वाला है नया ट्रेंड सेट, लॉन्च करेगा गजब 5G फोन
HIGHLIGHTS

POCO M4 Pro को 9 नवम्बर को किया जाएगा लॉन्च

33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा POCO M4 Pro

POCO के नए 5G फोन में मिलेगा 50MP का ट्रिपल कैमरा

सभी मोबाइल (mobile phone) कंपनियां अपने-अपने 5जी फोन (5G Phone) लॉन्च कर रही हैं और इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए POCO एक बार फिर अपना नया POCO M4 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस नए स्मार्टफोन (new 5G smartphone) को 9 नवम्बर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अपने इस नए प्रॉडक्ट के बारे में ग्राहकों को बता रहा है। पोको (POCO) हमेशा से ही अच्छे फोन रिलीज़ करता आया है, उम्मीद है कि ये भी ग्राहकों को पसंद आएगा। हालांकि, रूमर्स आ रहे हैं कि यह इंटरनेशनल मार्केट में आए Redmi Note 11 का रीबैज वर्जन होगा। यह भी पढ़ें: JioPhone Next की सेल से पहले जल्दी देखें दूसरी कंपनियों के विकल्प

redmi note 11

पोको M4 प्रो (Poco M4 Pro 5G)  

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पोको M4 प्रो (Poco M4 Pro 5G) मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 SoC द्वारा संचालित है। डिवाइस को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। Poco M4 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। यह भी पढ़ें: WhatsApp Web में जुड़े तीन नए कमाल के फीचर्स, अब चैट करना होगा और भी मज़ेदार 

TENAA लिस्टिंग से पता चला है कि डिवाइस में 6.6 इंच की OLED (ओलेड) डिस्प्ले मिलेगी और यह फुल HD+ रेजोल्यूशन ऑफर करेगी। डिवाइस को 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ उतारा जाएगा। डिवाइस के टॉप पर होल-पंच कटआउट मिलेगा। यह भी पढ़ें: Diwali का सबसे बड़ा तोहफा: 2000 रूपये से भी कम में हो सकता है JioPhone Next आपका

poco m4 pro

फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 5MP टेली-मैक्रो कैमरा मिलेगा। फोन एंडरोइड 11 (Android 11) पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करेगा। लॉन्च के बाद Poco M4 Pro 5G को एंडरोइड 12 (android 12) का अपडेट मिल सकता है। फोन को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: OMG! 1095GB डेटा वाला Jio Plan, इसके आगे ठोकर खाकर गिर जाते हैं Airtel-Vi के Recharge 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo