यह सर्टिफिकेशन Nokia 6 (2018) के बाद देखा गया है, Nokia 6 (2018) का मॉडल नंबर TA-1054 है जिसे चीन की TENAA वेबसाइट पर देखा गया था.
नोकिया के फोंस को चीन में सर्टिफिकेशन मिला है. ये डिवाइसेज़ TA-1062 और TA-1077 के नाम से लिस्टेड थे, लेकिन हम इन डिवाइसेज़ के वास्तविक नाम नहीं देख सके और न ही इन डिवाइसेज़ की स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई खुलासा हुआ.
यह सर्टिफिकेशन Nokia 6 (2018) के बाद देखा गया है, Nokia 6 (2018) का मॉडल नंबर TA-1054 है जिसे चीन की TENAA वेबसाइट पर देखा गया था.
चीन की रेगुलेटरी ने Nokia 6 (2018) की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिससे पता चला था कि इस डिवाइस में 18:9 स्क्रीन मौजूद होगी और इसके फ्रंट पर कोई फिंगरप्रिंट स्कैनर की जगह नहीं दी गई है लेकिन इसके बैक पर कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होगा.
फोन के सामने की तरफ स्क्रीन के अलावा एक इयरपीस, सेल्फी कैमरा और टॉप पर नोकिया का लोगो मौजूद होगा. तस्वीरों में कुछ किनारों के बेज़ेल्स भी दिखाई देते हैं, जो एक बड़ी डिस्प्ले की वजह से हो सकते हैं. हालाँकि अभी इस फोन के सरफेस में ज़्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता, वैसे यह फोन एल्युमीनियम यूनीबॉडी के साथ आ सकता है.