हालाँकि यहाँ इस स्मार्टफ़ोन की जो तस्वीर दी गई है, उसे देखने से तो यही लगता है इस फ़ोन का डिजाइन काफी कुछ गूगल के नेक्सस 6P जैसे है.
अब हुवावे का एक नया स्मार्टफ़ोन चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर नज़र आया है. हालाँकि इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. हालाँकि यहाँ इस स्मार्टफ़ोन की जो तस्वीर दी गई है, उसे देखने से तो यही लगता है इस फ़ोन का डिजाइन काफी कुछ गूगल के नेक्सस 6P जैसे है.
वैसे कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हुवावे मेट S2 स्मार्टफ़ोन हो सकता है. जानकारी है कि यह फ़ोन किरिन 960 चिपसेट से लैस होगा और इसमें 5.9-इंच की फुल HD डिस्प्ले भी मौजूद होगी. यह 4GB की रैम से भी लैस हो सकता है और इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी मौजूद हो सकती है.
इसके अलावा यह फ़ोन 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 12 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस हो सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड 7.0 नॉगट से लैस होगा. उम्मीद है कि यह फ़ोन अगले महीने पेश हो सकता है.