3GB रैम से लैस एक नया LYF स्मार्टफ़ोन आया नज़र

Updated on 16-Sep-2016
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन को GFXBench बेंच-मार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है.

एक अघोषित LYF स्मार्टफ़ोन जिसका मॉडल नंबर LYF LS-5201 को GFXBench बेंच-मार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है. इस लिस्टिंग के अनुसार, LYF LS-5201 स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. यह एक फुल HD रेजोल्यूशन डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर और एड्रेनो 510 GPU से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

अगर कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस कैमरा मौजूद है. यह LED फ़्लैश के साथ आता है. इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 3GB रैम के साथ पेश होगा. साथ ही इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है.

इसके स्पेक्स को देख कर तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी वाटर सीरीज के तहत उतारे और इसकी कीमत के बारे में अंदाजा लगाये तो इसकी कीमत Rs. 9,000 से Rs. 12,000 तक हो सकती है. LYF अभी तक अर्थ, वाटर, फ्लेम और विंड के तहत स्मार्टफ़ोन पेश करता है.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Connect On :