इस स्मार्टफ़ोन को GFXBench बेंच-मार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है.
एक अघोषित LYF स्मार्टफ़ोन जिसका मॉडल नंबर LYF LS-5201 को GFXBench बेंच-मार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है. इस लिस्टिंग के अनुसार, LYF LS-5201 स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. यह एक फुल HD रेजोल्यूशन डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर और एड्रेनो 510 GPU से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
अगर कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस कैमरा मौजूद है. यह LED फ़्लैश के साथ आता है. इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 3GB रैम के साथ पेश होगा. साथ ही इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है.
इसके स्पेक्स को देख कर तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी वाटर सीरीज के तहत उतारे और इसकी कीमत के बारे में अंदाजा लगाये तो इसकी कीमत Rs. 9,000 से Rs. 12,000 तक हो सकती है. LYF अभी तक अर्थ, वाटर, फ्लेम और विंड के तहत स्मार्टफ़ोन पेश करता है.