अगर कंपनी ये टच-बेस्ड होम बटन फ़ोन में डालती है तो इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस थोड़ा और बढ़िया हो जाएगा.
जल्द ही लॉन्च होने वाले आईफोंस में आपको सर्कुलर होम बटन नहीं मिलेगा. इससे पहले भी इस बारे में कुछ जानकारी सामने आ चुकी है, जिसमें भी यही बताया गया था कि, नए आईफोंस में टच-बेस्ड होम बटन मौजूद होगा और कंपनी सर्कुलर होम बटन को इन फोंस में से हटा देगी.
ये नया बटन कुछ इस तरह से काम करेगा, होम बटन की जगह कंपनी फोंस में टच-बेस्ड होम बटन देगी, इसी टच-बेस्ड होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा और इसे थोड़ा ज्यादा प्रेस करने पर यह बटन की तरह भी काम करेगा. कुछ और फ़ोन निर्माता भी ऐसा कर चुके हैं. अगर कंपनी ये टच-बेस्ड होम बटन फ़ोन में डालती है तो इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस थोड़ा और बढ़िया हो जाएगा. हालाँकि आईफोंस में मौजूद ये सर्कुलर होम बटन इन फोंस की एक पहचान भी बन चुकी है और कई यूजर्स को ये होम बटन बहुत ही बढ़िया लगता है, अगर कंपनी इस होम बटन की जगह टच-बेस्ड होम बटन नए आईफोंस में देती है तो इससे ऐसे यूजर्स तो निराश होंगे ही जिन्हें ये सर्कुलर होम बटन बहुत ही पसंद है.
वैसे बता दें कि, अभी तक नए आईफोंस को लेकर कई लीक्स सामने आये हैं, इन लीक्स के जरिये इन फोंस के कई फीचर्स भी सामने आये हैं. अब इन लीक्स पर नज़र डालें तो नए आईफ़ोन में कंपनी कई बहुत ही नए फीचर्स पेश करने की कोशिश में लगी है. जैसे कि 3.5 mm ऑडियो जैक का फ़ोन में मौजूद न होना और अब ये टच-बेस्ड होम बटन.