कुछ लोगों को ऐसा भी मानना है कि इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद हो.
कूलपैड 23 सितम्बर को बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन पेश कर सकती है. पिछले कुछ दिनों से कंपनी एक नए स्मार्टफ़ोन के कई टीज़र पेश कर चुकी है. हालाँकि अभी तक इस फ़ोन के स्पेक्स के बारे में कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. कंपनी इस स्मार्टफ़ोन को ‘बीस्ट अमोंग दी बेस्ट’ टैग लाइन के साथ प्रोमोट कर रही है.
अब कंपनी के इन टीज़र्स को देख कर तो यही लगता है कि यह फ़ोन बहुत ही खास होगा और इसमें बहुत ही दमदार फीचर्स मौजूद होंगे. हालाँकि इस टीज़र में एक गौर करने वाली बात है कि इसमें ‘5’ नंबर को बहुत महत्व दिया जा रहा है, तो कुछ लोगों को ऐसा भी मानना है कि इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद हो.