कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस
कुछ लोगों को ऐसा भी मानना है कि इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद हो.
कूलपैड 23 सितम्बर को बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन पेश कर सकती है. पिछले कुछ दिनों से कंपनी एक नए स्मार्टफ़ोन के कई टीज़र पेश कर चुकी है. हालाँकि अभी तक इस फ़ोन के स्पेक्स के बारे में कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. कंपनी इस स्मार्टफ़ोन को ‘बीस्ट अमोंग दी बेस्ट’ टैग लाइन के साथ प्रोमोट कर रही है.
Remember, The best is yet to come! Best Among The Best coming soon. Stay tuned 🙂 #Coolpad #BeastAmongTheBest pic.twitter.com/uId8pRDF56
— Coolpad India (@CoolpadInd) September 11, 2016
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
अब कंपनी के इन टीज़र्स को देख कर तो यही लगता है कि यह फ़ोन बहुत ही खास होगा और इसमें बहुत ही दमदार फीचर्स मौजूद होंगे. हालाँकि इस टीज़र में एक गौर करने वाली बात है कि इसमें ‘5’ नंबर को बहुत महत्व दिया जा रहा है, तो कुछ लोगों को ऐसा भी मानना है कि इस फ़ोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद हो.
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती
इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस