इस नए चिपसेट के अलावा, स्मार्टफ़ोन में वही सभी स्पेक्स होंगे जो स्नेपड्रैगन 820 वाले वैरिएंट में थे.
आसुस ने अपने ज़ेनफोन 3 डीलक्स का नया वैरिएंट पेश किया है, जिसमें हाल ही में लॉन्च हुआ स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर होगा. यह कंपनी की ओर से पहला फ़ोन है जिसमें ये चिपसेट दिया गया है. इस वैरिएंट में बाकी के सारे स्पेक्स बिलकुल वैसे ही हैं जैसे स्नेपड्रैगन 820 वाले वैरिएंट में थे. हालाँकि स्नेपड्रैगन 820 की प्रोसेसर क्लॉक स्पीड की बाद करें तो महज़ 2.2Ghz पर ख़त्म हो जाती हैं लेकिन इस नए चिपसेट में यह स्पीड 2.4Ghz तक जाती है.
प्रोसेसर के अलावा स्मार्टफ़ोन में बाकी सब वैसा ही है जैसा पहले वैरिएंट में था (यानी स्नेपड्रैगन 820 वाले वैरिएंट में). फ़ोन में आपको 5.7-इंच की FHD डिस्प्ले 6GB रैम के साथ दी गई है. साथ ही बता दें कि फ़ोन में 23MP का रियर कैमरा ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ दिया गया है साथ ही इसमें TriTech ऑटोफोकस तकनीक भी है.