एक नया आसुस डिवाइस GFXBench पर देखा गया है. इसका मॉडल नंबर आसुस Z01B है. लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. साथ ही यह 1.4GHz ओक्टा-कोर कुअलकॉम चिपसेट से लैस है. इसमें एड्रेनो 505 GPU भी मौजूद है. उम्मीद है कि यह एक स्नेपड्रैगन 430 या स्नेपड्रैगन 435 प्रोसेसर हो सकता है. इसके अलावा इस फ़ोन में 2GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद हो सकती है. इसके साथ ही इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एंड्राइड मार्शमैलो v6.0.1 पर आधारित होगा.
ऐसे भी संभावना है कि, यह फ़ोन जेनफ़ोन 3 का एक सस्ता वर्जन होगा. वैसे, ऐसी भी ख़बरें हैं कि, आसुस जल्द ही बाज़ार में एक नया फ्लैगशिप फ़ोन जेनफ़ोन 3 डीलक्स पेश कर सकता है. यह नया फ़ोन स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस होगा.