एंड्राइड N का नाम होगा नॉगट: गूगल
एंड्राइड नॉगट का वर्जन नम्बर 7.0 है.
पिछले काफी समय से एंड्राइड N के नाम को लेकर कई तरह की जानकारी सामने आई है, लेकिन अब गूगल ने एंड्राइड N के नाम का खुलासा कर दिया है. एंड्राइड N का नाम नॉगट होगा. कंपनी ने ट्विटर पर इस बारे में घोषणा की है. एंड्राइड नॉगट का वर्जन नम्बर 7.0 है.
इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि, एंड्राइड N के नाम के लिए कई तरह के नामों का सुझाव आया था, जैसे नुटेला, जिसे गूगल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, Hiroshi Lockheimer ने भी पसंद किया था. इसके साथ ही इसके लिए साउथ इंडियन ट्रीट जिसे नेयाप्पम कहा जाता है, का नाम भी सुझाया गया था.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
एंड्राइड N के डेवलपर वर्जन को कुछ महीने पहले ही पेश किया गया था. इस नए अपडेट में मल्टी-विंडो सपोर्ट मिलेगा, जिसके जरिये यूजर एक समय पर दो ऐप्स साइड-बया-साइड स्प्लिट स्क्रीन में इस्तेमाल कर सकता है. इसमें एक ज्यादा बेहतर डोज़ फीचर भी मिलेगा, यह फीचर मार्शमैलो में भी मौजूद है.
इसके साथ ही गूगल ने एक नया VR प्लेटफार्म भी पेश किया है, जिसे एंड्राइड नॉगट पर बनाया गया है और इसका नाम डेड्रीम है. यह नया प्लेटफार्म गूगल कार्डबोर्ड से भी ज्यादा अच्छा है.
Introducing #AndroidNougat. Thank you, world, for all your sweet name ideas! #AndroidNReveal pic.twitter.com/7lIfDBwyBE
— Android (@Android) June 30, 2016
इसे भी देखें: बाज़ार में नए आए हैं ये 5 स्मार्टफोंस
इसे भी देखें: ये भारत के कुछ आगामी और हाल ही में लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोंस…