MWC 2019 राउंडअप: ये हैं अब तक पेश किए गए 5G इनेबल्ड स्मार्टफोंस

MWC 2019 राउंडअप: ये हैं अब तक पेश किए गए 5G इनेबल्ड स्मार्टफोंस
HIGHLIGHTS

इस साल MWC 2019 में फोल्डेबल और 5G फोंस का बोलबाला साफ़ देखा जा सकता है। हमने MWC 2019 में पेश किए गए 5G फोंस की एक फेहरिस्त तैयार की है।

ख़ास बातें

  • ये हैं MWC 2019 में पेश किए गए 5G फोंस
  • Xiaomi, LG, Huawei और कई कम्पनियों ने की 5G इनेबल्ड फोंस की घोषणा
  • Samsung ने भी शोकेस किए अपने फोल्डेबल और 5G फोंस

MWC 2019 के दौरान कई स्मार्टफोन निर्माताओं ने अपने डिवाइसेज़ को लॉन्च किया है। इस सीजन फोल्डेबल फोंस का जलवा देखा जा रहा है, या कहें कि भविष्य में आने वाले स्मार्टफोंस की झलक इनमें देखी जा सकती है। कुछ कम्पनियों जैसे Xiaomi, Huawei, और OnePlus आदि ने अपने उन हैंडसेट्स को दिखाया है जो 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आएंगे लेकिन अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि ये स्मार्टफोंस ज़्यादातर यूज़र्स के लिए कब तक उपलब्ध हो पाएंगे। हम MWC 2019 में सामने आए 5G इनेबल्ड फोंस की एक लिस्ट यहां दे रहे हैं।

Xiaomi Mi Mix 3 5G

Xiaomi ने अपने पहले 5G स्मार्टफोन को Qualcomm के स्नैप्ड्रेगन X50 5G मोडेम के साथ पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन Mi Mix 3 5G है जो कि कंपनी के प्रीमियम फ्लेगशिप डिवाइस Mi Mix 3 की तरह ही है जिसे कुछ समय पहले चीन में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में लेकिन Snapdragon 855 और 5G मोडेम को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में अलग क्षमता वाली बैटरि भी दी गई है। जैसा कि कहा जा रहा था कि 5G डिवाइसेज़ की पहली जनरेशन अधिक पावर के साथ आएगी, इस स्मार्टफोन को 3800mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि स्टैंडर्ड Mi Mix 3 3200mAh की बैटरी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की सबसे दिलचस्प बात इसकी कीमत है। एक तरफ उम्मीद की जा रही है कि 5G स्मार्टफोंस एक हाई प्रीमियम डिवाइसेज़ होंगे लेकिन वहीं, शाओमी ने अपने इस Mi Mix 3 5G फोन को कम कीमत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को 599 euros में लॉन्च किया गया है जो कि लगभग Rs 48,251 के आसपास है।

LG V50 ThinQ 5G

LG V50 ThinQ 5G कम्पनी का पहला 5G स्मार्टफोन है, इस मोबाइल फोन को कंपनी की ओर से क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको क्वालकॉम का ही X50 Modem भी मिल रहा है, जो 4G से लगभग 20 गुना ज्यादा टेक स्पीड देने की बात कहता है। इस मोबाइल फोन की अगर चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको एक 6.4-इंच की OLED फुलविज़न डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इसमें आपको एक पंच-होल भी मिल रहा है। फोन में आपको एक 8MP के स्टैण्डर्ड कैमरा के साथ एक 5MP का वाइड-एंगल कैमरा भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिल रहा है, जो एक 12MP +12MP और 16MP के कैमरा से लैस है। इनमें से एक स्टैण्डर्ड कैमरा है, दूसरा टेलीफोटो लेंस है, और तीसरा एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।

Huawei Mate X 

Huawei Mate X कंपनी का पहला 5G फ़ोन भी है जिसे कंपनी ने Bailong 5000 5G मॉडेम को Kirin 980 processor से पेअर-अप करके तैयार किया है। फोल्ड करने पर फ्रंट डिस्प्ले 6.6-inch OLED पैनल, 2480 X 1148 रेसोल्यूशन के साथ मिलती है और अनफोल्ड करने पर फ़ोन 8 इंच की डिस्प्ले में 2480 X 2200 रेसोल्यूशन के साथ मिलता है। Samsung Galaxy Fold की तरह ही जिसमें फोल्ड करने पर अंदर दो और डिस्प्ले मिलते हैं, Mate X इसका उल्टा ही है जहाँ एक यूनिफार्म डिस्प्ले के लिए रियर और फ्रंट डिस्प्ले को कंबाइन करना पड़ता है। Huawei Mate X को EUR 2,999 (Rs 1,85,000 लगभग) की कीमत में लॉन्च किया गया है। 

ZTE Axon 10 Pro 5G

ZTE ने अपने पहले 5G स्मार्टफोन ZTE Axon 10 Pro 5G को MWC 2019 में पेश कर दिया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 855 और स्नैपड्रैगन X50 5G मॉडेम के साथ आया है। इस स्मार्टफोन में 6.47 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। OS की बात करें तो यह फोन एंड्राइड 9.0 पाई पर काम करता है। ZTE Axon 10 Pro 5G को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और Adreno 640 GPU के साथ पेश किया गया है और डिवाइस में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। ऑप्टिक्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें से एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। फोन के फ्रंट पर एक 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy Fold

Samsung Galaxy Fold को कम्पनी ने सेपरेट इवेंट में पहले ही घोषित कर दिया था लेकिन साथ ही MWC में भी कम्पनी ने फोन को दिखाया है। Galaxy Foldable सैमसंग की ओर से आने वाला सबसे महंगा डिवाइस है जो 1,980$ (Rs 1,40,000 लगभग) की कीमत में आया है। Samsung Galaxy Fold में 4.7 इंच की कवर डिस्प्ले दी गई है जिसे एक्स्पैंड कर के 7.3 इंच स्क्रीन में उपयोग किया जा सकता है। Samsung Galaxy Foldable फोन बाहर की ओर फोल्ड होता है। Samsung Galaxy Fold क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह फोन भारत में सैमसंग के एक्सिनोस प्रोसेसर के साथ आएगा। 

Samsung Galaxy S10 5G

सैमसंग का नॉन-फोल्डेबल फ्लैगशिप फोन Galaxy S10 भी 5G इनेबल्ड फोन है जिसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लेटफार्म के साथ लॉन्च किया गया है और यह स्नैपड्रैगन X50 मॉडेम के साथ पेयर किया गया है। अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि भारत में इस स्मार्टफोन को लाया जाएगा या नहीं, लेकिन अगर यह फोन भारत में लॉन्च किया जाता है तो कम्पनी के एक्सिस्नोस 9820 SoC के साथ लाया जाएगा जिसे X50 मॉडेम के साथ पेयर किया जाएगा।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Nokia 3.1 Plus मोबाइल फोन को मिलना शुरू हुआ Android 9 Pie का अपडेट

कई नए फीचर्स के साथ WhatsApp ने अपने 10 साल किए पूरे

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo