MWC 2019 में जैसा कि आप जानते हैं कि बहुत सी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने फोंस को लॉन्च कर रही है. इसी दौड़ में Alcatel ने भी अपने तीन नए मोबाइल फोंस को लॉन्च कर दिया गया है. यह मोबाइल फोन फुलव्यू डिस्प्ले पैनल नौच स्क्रीन, ड्यूल रियर कैमरा के अलावा AI क्षमता से लैस, इमेजिंग सीन डिटेक्शन मोड आदि से लैस हैं. अगर हम इन स्मार्टफोंस की बात करें तो आपको बता देते हैं कि कंपनी की ओर से Alcatel 3 (2019), Alcatel 3L, और Alcatel 1S मोबाइल फोंस को लॉन्च कर दिया है, जैसा कि हमने आपको इनके कुछ सबसे बढ़िया फीचर्स के बारे में बता ही दिया है लेकिन आपको यह भी बता देते हैं कि यह मोबाइल फोन गूगल लेंस इंटीग्रेशन के अलावा AR Emojis से भी लैस है.
अगर हम इन तीनों ही स्मार्टफोंस की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Alcatel 3 (2019) मोबाइल फोन को EUR 159 में लॉन्च किया गया है, इसका मतलब है कि इसकी कीमत Rs 12,800 के आसपास है, यह कीमत मोबाइल फोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की है. इसके अलावा अगर इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह मॉडल EUR 189 की कीमत यानी लगभग Rs 15,200 में आने वाला है. इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को आप Gradient Black Blue और Gradient Blue Purple रंगों में ले सकते हैं.
इसके अलावा अगर हम Alcatel 3L मोबाइल फोन की बात करें तो इसे आप एक ही मॉडल में EUR 139 के कीमत में ले सकते हैं, यानी इसे भी आप लगभग Rs 11,000 की आसपास की कीमत में ले सकते हैं. इसके अलावा यह आपको Anthracite Black और Metallic Blue रंगों में ले सकते हैं.
हालाँकि अगर हम Alcatel 1S मोबाइल फोन की बात करें तो इसे आप मात्र EUR 109 यानी लगभग Rs 8,800 की कीमत में ले सकते हैं, हालाँकि यह मोबाइल फोन भी आपको कई कलर वैरिएंट में मिलने वाला है. इसे आप ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रोज कलर्स में ले सकते हैं. यह तीनों ही मोबाइल फोन ग्लोबल बाजार में इस साल के दूसरे क्वार्टर से मिलना शुरू हो जाने वाला हैं.
अगर हम Alcatel 3 (2019) मोबाइल फोन की बात करें तो यह मोबाइल फोन एंड्राइड 8.1 Oreo पर काम करता है, इसके अलावा इसमें आपको एक 5.9-इंच की HD+ सुपर फुलव्यू डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा मोबाइल फोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 439 पर काम करता है, साथ ही इसमें आपको 3GB की रैम मिल रही है.
इसके अलावा अगर हम कैमरा की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक 13MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, साथ ही आपको इसमें एक 5MP का सेकेंडरी कैमरा भी मिलने वाला है. इसके अलावा मोबाइल फोन में आपको एक 8MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है. इस मोबाइल फोन में आपको एक 3500mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
इसके अलावा अगर हम Alcatel 3L मोबाइल फोन की बात करें तो यह स्नेपड्रैगन 429 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको 2GB की रैम के अलावा 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. इसके अलावा अगर हम Alcatel 1S मोबाइल फोन की चर्चा करें तो यह मोबाइल फोन एंड्राइड 9.0 Pie पर काम करता है. इसके अलावा इसमें आपको एक 5.5-इंच की HD+ फुलव्यू स्क्रीन मिल रही है. इस मोबाइल फोन में आपको ओक्टा-कोर Unisoc Spreadtrum SC9863A प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 3GB की रैम भी मिल रही है.
इसके अलावा अगर हम इस मोबाइल फोन में मौजूद कैमरा आदि की बात करें तो इसमें आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है. यह एक 13MP प्राइमरी और एक 2MP के सेकेंडरी कैमरा से लैस है. इसके अलावा फोन में आपको एक 5MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है. इस मोबाइल फोन में आपको 3060mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!