लेनोवो मोटो G5 और G5 प्लस के दो स्मार्टफोन इस साल के MCW इवेंट के सबसे बड़े आकर्षण होंगे. कंपनी 26 फरवरी एक इवेंट का आयोजन कर रही है जहाँ वह इस फ़ोन को पेश कर सकती है. उम्मीद है कि, MWC के आयोजन के ठीक बाद इस फ़ोन की सेल शुरू कर दी जाएगी.
अभी तक इस फ़ोन के बारे में कई तरह के लीक्स सामने आ चुके हैं. अब सामने आये के नए लीक से इस फ़ोन के सभी स्पेक्स के बारे में पता चला है. इस लीक को टिपस्टर Evan Blass ने जारी किया है. इस लीक के अनुसार, इस नए फ़ोन का डिजाईन काफी नया होने वाला है. लीक हुई एक तस्वीर से पता चला है कि, इस फ़ोन में यूनिबॉडी मेटल डिजाईन मौजूद होगा.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
Moto G5 और G5 प्लस फोन्स में 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. मोटो G5 और G5 प्लस क्रमशः 5 इंच और 5.2 इंच की डिस्प्ले से लैस होंगे. मोटो G5 2GB रैम, 32GB स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ आएगा. जबकि प्लस 2GB रैम, 64GB स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर की पेशकश करेगा. Moto G5 Plus 4 GB रैम के साथ G-4 मॉडल की ही तरह का होगा.
इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि, मोटो G5 प्लस में ड्यूल पिक्सेल ऑटोफोकस वाला 12MP फ्रंट कैमरा मौजूद होगा. इन दोनों मॉडल में एक 5MP के सेल्फी कैमरे की पेशकश कर सकते हैं.
अच्छे प्रोसेसर और छोटे परदे के कारण आने वाले मोटो G5 और g5 प्लस की बैटरी लाइफ में कुछ बढ़ोत्तरी जरूर हो सकती है. एक लीक के जरिए यह भी दावा किया गया है कि लॉन्च होने जा रहा मोटो G5 सीरीज के यह मोबाइल पहले की तुलना में और भी सस्ते हो जाएंगे.
इसे भी देखें: मोटो G5 की कीमत होगी मोटो G4 से भी कम
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो 28 फ़रवरी को हो सकता है लॉन्च
Moto G Plus, अमेज़न पर 12,499 रूपये में खरीदें