MWC 2016: लेनोवो ने लॉन्च अपने बजट स्मार्टफ़ोन Lenovo Vibe K5, Vibe K5 Plus

Updated on 22-Feb-2016
HIGHLIGHTS

लेनोवो ने MWC 2016 में अपने दो नए बजट स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है, Lenovo Vibe K5, Vibe K5 Plus दोनों ही स्मार्टफोंस में ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ LTE कनेक्टिविटी मौजूद है.

लेनोवो ने अपने अफोर्डेबल स्मार्टफोंस की रेंज में इजाफ़ा करते हुए MWC 2016 में अपने दो नए बजट स्मार्टफोंस Lenovo Vibe K5, Vibe K5 Plus को लॉन्च किया है. इन दोनों स्मार्टफोंस में ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ LTE कनेक्टिविटी मौजूद है. साथ ही अगर इनकी कीमत पर चर्चा करें तो स्मार्टफोंस की कीमत इस प्रकार है: Lenovo Vibe K5 की कीमत 129 डॉलर तय की गई है (यानी लगभग Rs. 8,800) और अगर दूसरे स्मार्टफ़ोन की कीमत को देखें तो Vibe K5 Plus की कीमत 149 डॉलर तय की गई है (यानी लगभग Rs. 10.200). इन दोनों ही स्मार्टफोंस को आप सिल्वर, ग्रे और गोल्ड रंगों में ले सकते हैं.

चलिए पहले स्मार्टफ़ोन यानी Lenovo Vibe K5 से शुरूआत करते हैं तो इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की LCD HD डिस्प्ले 720×1280 पिक्सेल के साथ मौजूद है. स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 415 ओक्टा-कोर प्रोसेसर और अड्रेनो 405 GPU और 2GB की रैम भी दी गई है. इसके अलावा आपको स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ा सकते हैं. इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में आपको 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है.

आइये अब बात करते हैं दूसरे स्मार्टफ़ोन यानी Vibe K5 Plus की तो इस स्मार्टफ़ोन में पिछ्ले स्मार्टफ़ोन से कुछ बढ़िया हार्डवेयर मिल रहा है जैसे कि इसके नाम से ही आपको पता चल रहा है. इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की IPS LCD FHD डिस्प्ले 1080×1920 पिक्सेल के साथ मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 616 क्वाड-कोर प्रोसेसर और इसके साथ ही अड्रेनो 405 GPU दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में आपको 2GB की रैम भी मिल रही है. साथ ही आपको 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है.

इसके अलावा बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस में आपको ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ 4G LTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1 और माइक्रो-USB 2.0 ऑप्शन मिल रहे हैं. इसके अलावा आपको दोनों ही स्मार्टफोंस में 2750mAh क्षमता की बढ़िया बैटरी मिल रही है. और दोनों ही स्मार्टफोंस एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करते हैं.

इन्हें भी देखें: LG G5 और उसकी एक्सेसरीज के बारे में जानें, इन तस्वीरों में

इन्हें भी देखें: तस्वीरों में जानें विंडोज 10 के साथ लॉन्च हुए हुवावे मेटबुक के बारे में…

इमेज सोर्स:

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :