Mukesh Ambani की जियो को मात देने के लिए साथ जुटे Airtel और Tata Play! ग्राहकों का फायदा या नुकसान?

Updated on 05-Dec-2024
HIGHLIGHTS

रिलायंस जियो और एयरटेल-टाटा प्ले किस कारण आए आमने सामने?

DTH License Fee को लेकर खड़ा हो रहा है पूरा मसला।

TRAI का आने वाले समय में इसे लेकर क्या रुख होगा?

भारत के टेलिकॉम दिग्गजों, रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बीच जंग में, दोनों कंपनियां डायरेक्ट-टू-होम (DTH) ऑपरेटरों के लिए लाइसेंस शुल्क के भविष्य को लेकर आपस में टकरा रही हैं। यह बहस 2023 के दूरसंचार अधिनियम के तहत प्रसारण सेवाओं के भविष्य पर चल रही चर्चा का ही हिस्सा है। जहां रिलायंस जियो लाइसेंस फीस बनाए रखना चाहती है, वहीं एयरटेल इसके हटाने की मांग कर रही है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि टाटा प्ले, जो पारंपरिक रूप से एयरटेल के प्रतिद्वंद्वी के रूप में जानी जाती है, एयरटेल के इस शुल्क को वाली बात का समर्थन कर रही है जिससे इस मुद्दे ने एक नया ही तूल पकड़ लिया है।

एयरटेल और टाटा प्ले का बदलाव के लिए दबाव

एयरटेल, टाटा प्ले के साथ मिलकर DTH लाइसेंस शुल्क को पूरी तरह से खत्म करने की सिफारिश कर रही है, उनका कहना है कि DTH ऑपरेटरों को अन्य टीवी वितरण प्लेटफॉर्म्स, जैसे कि केबल और IPTV, के समान माना जाना चाहिए, जिन्हें इस प्रकार के शुल्क आदि को नहीं देना होता है। एयरटेल का प्रस्ताव यह भी कहता है कि DTH ऑपरेटरों द्वारा चुकाए गए लाइसेंस शुल्क को प्रसारकों से लिया जाना चाहिए, जो कॉन्टेन्ट से होने वाले पैसों का लाभ लेते हैं।

यह भी पढ़ें: सस्ता हुआ विवो का धांसू 5G Phone, मिलेगी Aura Light, 32MP का सेल्फ़ी कैमरा और 5000mAh की बैटरी, 4 पॉइंट्स में समझें क्यों खरीदना चाहिए

इसके अलावा, टाटा प्ले ने क्रॉस-मीडिया प्रतिबंधों को समाप्त करने की भी मांग की है, जो प्रसारकों को वितरण कंपनियों में 20% से अधिक हिस्सेदारी रखने से रोकते हैं—इससे एयरटेल और टाटा प्ले के बीच संभावित विलय को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। अब देखना होगा कि क्या यह दो अलग अलग कंपनी आने वाले समय में एक बनती हैं कि नहीं।

रिलायंस जियो का लाइसेंस शुल्क पर ठोस रुख

दूसरी ओर, रिलायंस जियो ने लाइसेंस शुल्क खत्म करने के विरोध में मजबूत रुख अपनाया है, कंपनी का कहना है कि DTH सेवाओं को वैसे भी फ्री स्पेक्ट्रम आवंटन के कारण बड़ी बढ़त मिलती है। जियो के अनुसार, सस्ता स्पेक्ट्रम आवंटन DTH ऑपरेटरों को केबल टीवी और IPTV प्रदाताओं के मुकाबले बढ़त देता है, क्योंकि बाद में इन्हें बुनियादी ढांचे के लिए लाखों खर्च करने होते हैं। जियो का कहना है कि लाइसेंस शुल्क की छूट देने से गंभीर नकारात्मक विकृति उत्पन्न होगी, जिससे सरकार को भारी नुकसान होगा। अब देखना होगा कि आखिर सरकार इस मामले में कौन सा कदम उठाती है।

यह भी पढ़ें: बज गया बिगुल! OnePlus 13R के लॉन्च का हुआ खुलासा, एंट्री से पहले ही देख लें ये कमाल के फीचर

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :