digit zero1 awards

मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

Mukesh Ambani जल्द लोगों को फिर से एक तोहफा देने जाने वाले हैं. लोगों के सामने एक बार फिर से बजट फोन आने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार, Reliance Jio एक नए फोन पर काम कर रहा है. इसको जल्द भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है. इसकी कीमत भी काफी कम रहने की संभावना है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि Jio एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इसको BIS सर्टिफिकेशन मिल गया है. हालांकि, इस लिस्टिंग में किसी हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स या मार्केटिंग नाम का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन, इस सर्टिफिकेशन के बाद यह साफ है कि इस फोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा.

नया JioPhone कंपनी के दूसरे फोन की तरह फीचर फोन लाइनअप होगा. कंपनी इससे लेटेस्ट नेटवर्क कनेक्टिविटी हर तबके के लोगों तक पहुंचाना चाहती है. बाकी फोन की तरह नए फोन को भी बजट कीमत में ही कंपनी उतारेगी. 91mobiles की रिपोर्ट में बताया गया है कि नए फोन का BIS सर्टिफिकेशन में मॉडल नंबर JFP1AE-DS दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली फोन’ iQOO 13 भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और सबसे तेज प्रोसेसर, गेमर्स के लिए खास, जानें कीमत

डुअल सिम के साथ आ सकता है नया फोन

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि “DS” का मतलब डुअल सिम हो सकता है. हालांकि, इस सर्टिफिकेशन इमेज से फोन के मार्केटिंग नाम का खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि यह JioPhone Prima 2 का डुअल सिम वर्जन हो सकता है. ऐसा मानने की वजह है.

भारत में उपलब्ध JioPhone Prima 2 का मॉडल नंबर भी JFP1AE है. हालांकि, इसके साथ DS या डुअल सिम नहीं लगा है. इससे कई चीजें साफ हो जाती हैं. माना जा रहा है कि JioPhone Prima 2 DS में स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही हार्डवेयर होगा. इसमें डुअल सिम स्लॉट भी दिया जा सकता है. डुअल सिम होने से कंपनी डुअल सिम स्लॉट में Jio के अलावा दूसरे नेटवर्क SIM का भी इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकती है.

JioPhone Prima 2 के स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि JioPhone Prima 2 को Qualcomm Technologies के साथ मिलकर भारत में लॉन्च किया गया था. इसमें राउंडेड कॉर्नर के साथ 2.4-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इस फीचर फोन में वीडियो कॉलिंग, Google Assistant, YouTube, Facebook, JioChat और जियो के एंटरटेनमेंट ऐप्स JioSaavn, JioCinema और JioTV दिए गए हैं.

यह फीचर फोन Qualcomm के क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है. बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें 512MB RAM दिया गया है. इसके स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन कंपनी के kaiOS 2.5.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

पेमेंट करने के लिए इस फोन में Jio Pay UPI दिया गया है. इससे QR कोड स्कैन करके पेमेंट किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें FM रेडियो, LED टॉर्च, 3.5mm ऑडियो जैक, Bluetooth 5.0, और USB 2.0 हैं. आपको बता दें कि इस फोन को 2799 रुपये में लॉन्च किया गया था. यह फोन Luxe Blue कलर ऑप्शन में आता है. अगर नया फोन इस फोन का डुअल सिम वाला सपोर्ट वाला फोन होता है तो यह थोड़ा महंगा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: घर बैठे करें PAN 2.0 के लिए अप्लाई, 2 मिनट में मिल जाएगा नया पैन कार्ड, यह है आसान तरीका

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo