Moto E5 Plus स्मार्टफोन को 10 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा और यह स्मार्टफोन खासतौर से अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Motorola will launch new smartphone with 5000mAh battery and 6 inch display on july 10: अप्रैल में मोटोरोला ने Moto G6 सीरीज़ के साथ Moto E5, E5 Play और E5 Plus स्मार्टफोन को ब्राज़ील में लॉन्च किया था और पिछले हफ्ते से कंपनी Moto E5 Plus को भारत में टीज़ कर रही है और अब सामने आ गया है कि डिवाइस 10 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। एक 30 सेकंड के विडियो में मोटोरोला ने टीज़ किया है कि Moto E5 Plus में 5000mAh की बैटरी मौजूद होगी और डिवाइस 6 इंच की डिस्प्ले के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन खासतौर से अमेज़न इंडिया द्वारा सेल किया जाएगा।
कीमत
Moto E5 Plus को EUR 169 (लगभग Rs 13,500) की कीमत में लॉन्च किया गया था, हालांकि प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी भारत में इस स्मार्टफोन को 10,000 रूपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है।
स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Moto E5 Plus में 6 इंच की Moto E5 Plus डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1440×720 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और एड्रेनो 505 GPU द्वारा संचालित होगा। इस डिवाइस में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है और डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में 5,000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी मौजूद होगी और डिवाइस गूगल के एंड्राइड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
ऑप्टिक्स की बात की जाए तो Moto E5 Plus में 12MP का रियर कैमरा मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.0 है वहीं डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन WiFi 802.11a/c/g, 4G, VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ 4.2 और चार्जिंग और डाटा ट्रान्सफर के लिए माइक्रो USB पोर्ट ऑफर करेगा।