Motorola से लेकर Xiaomi हैं 200MP कैमरा वाला फोन लाने की तैयार, जानें कब है लॉन्च
Motorola अगले साल पहली छमाही में लॉन्च करेगा अपना 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन
मोटोरोला को फॉलो करते हुए Xiaomi भी अगले साल ला रहा है 200 मेगापिक्सल कैमरा से लैस अपना फोन
सैमसंग (Samsung) 2023 में अपने 200MP कैमरा फोन को पेश कर सकता है
मोटोरोला (Motorola) बहुत जल्द अपने स्मार्टफोन (Motorola smartphone) में सैमसंग के 200 मेगापिक्सल कैमरा को लाने की तैयारी कर रहा है। इस मॉडल को अलग कैमरा सेन्सर के साथ 2022 की पहली छमाही में पेश किया जा सकता है। सैमसंग ने सितंबर में 200 मेगापिक्सल ISOCELL HP1 सेन्सर को पेश किया था। यह नई पिक्सल-बिनिंग तकनीक का उपयोग करता है जो 200 मेगापिक्सल की मैक्सिमम इमेज रेजोल्यूशन ऑफर करने में मदद करता है। इसके साथ ही, मोटोरोला, शाओमी (Xiaomi) अगले साल अपने 200 मेगापिक्सल फोन को पेश करेंगे। वहीं, सैमसंग (Samsung) 2023 में अपने 200MP कैमरा फोन को पेश कर सकता है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp होने वाला है पूरी तरह कमाल, बहुत जल्द मिलेंगे ये 5 गजब के फीचर्स
Twitter पर टिप्सटर Ice Universe के ट्वीट के मुताबिक, मोटोरोला (Motorola) पहले अपने 200 मेगापिक्सल कैमरा फोन को पेश करेगा। इसके बाद शाओमी (Xiaomi) अपने 200MP कैमरा वाले फोन को अगले साल दूसरी छमाही में पेश करेंगे। इसके अलावा, टिप्सटर का दावा है कि सैमसंग 2023 में अपना 200MP कैमरा वाला फोन लॉन्च करेगा।
200MP camera will be adopted by Moto first, then by Xiaomi in the second half of next year, and by 2023, Samsung will adopt 200MP.
— Ice universe (@UniverseIce) November 24, 2021
मोटोरोला (Motorola) और अन्य निर्माताओं ने अभी अपने प्लांस का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, चीन में एक टिप्सटर ने ट्विटर पर जानकारी साझा की है और मोटोरोला फोन (Motorola phones) पहला ऐसा फोन होगा जो सैमसंग के 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आएगा।
यह भी पढ़ें: ये होंगे Nokia के 4 नए स्मार्टफोन, इन दो का प्राइस हो सकता है बेहद कम, देखें कब है लॉन्चिंग
200 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HP1 सेन्सर 0.64 माइक्रोन पिक्सल साइज़ के साथ आता है। इसे Chameleon Cell technology का साथ दिया गया है जो टू-बाय-टू, फोर-बाय-फोर या फुल पिक्सल लेआउट का उपयोग कर के वातावरण के आधार पर यूजर्स को 12.5 से 200MP रेज़ोल्यूशन के बीच की तस्वीरें लेने की की सुविधा मिलती है।
200 मेगापिक्सल कैमरा फोन के अलावा, मोटोरोला (Motorola) अपने Moto Edge X पर काम कर रही है जो 60 मेगापिक्सल OmniVision OV60A 0.61μm सेल्फी कैमरा सेन्सर के साथ आएगा। Moto Edge X के बैक पर 50 मेगापिक्सल का OmniVision OV50A 1/1.55 इंच प्राइमरी कैमरा भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Xiaomi के इस 5G फोन पर मिल रहा है 7000 रूपये तक का डिस्काउंट, जानें कैसे पाएं