MotoMods और मोटो Z सीरीज 9 जून को लॉन्च करेगा मोटोरोला?
मोटोरोला ने अपनी Z सीरीज को लॉन्च करने की सारी तैयारी कर ली है. बता दें कि मोटोरोला अपनी X सीरीज के स्थान पर इस Z सीरीज को लॉन्च करने जा रही है.
मोटोरोला ने अपनी Z सीरीज को लॉन्च करने की सारी तैयारी कर ली है. बता दें कि मोटोरोला अपनी X सीरीज के स्थान पर इस Z सीरीज को लॉन्च करने जा रही है. बता दें कि इस सीरीज के पहले स्मार्टफ़ोन के रूप में मोटो Z और मोटो Z प्ले लॉन्च किये जायेंगे. इसके साथ ही बता दें कि इन्हें लेनोवो टेक वर्ल्ड शो, सैनफ्रांसिस्को में 9 जून को पेश किया जाएगा.
इसके साथ ही बता दें कि नई Z सीरीज को मोड्यूलर बैकप्लेट्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है और इन्हें MotoMods नाम दिया गया है. इसके साथ ही इन्हें Amps भी कहा जाता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
इस नई सीरीज की कुछ नई तस्वीरों को Evan Blass के द्वारा इनके ट्विटर हैंडल के माध्यम से लीक किया गया है. इन ट्वीट में आपको ये तीन MotoMods दिख रहे हैं.
MotoMods pic.twitter.com/cV8N4U63oS
— Evan Blass (@evleaks) May 26, 2016
इसके साथ ही कहा जा रहा है कि मोटो की इस नई सीरीज को लगभग 6 अलग अलग मोडयुल्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि मोटो की Z सीरीज स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 3GB/4GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 16MP का रियर कैमरा होगा, और साथ ही इसमें क्वाड HD डिस्प्ले 1440×1560 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ आयेगा.
इसके अलावा अगर बात करें मोटो Z प्ले की तो ये स्मार्टफ़ोन FHD डिस्प्ले 1080×1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले के साथ आने वाला है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 625 CPU के साथ 2GB/3GB की रैम के साथ 16GB/32GB की इंटरनल स्टोरेज होने वाली है. साथ ही इसमें 13MP का लेज़र ऑटोफोकस कैमरा होने वाला है.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी C5 स्मार्टफ़ोन पेश, 4GB रैम से लैस
इसे भी देखें: पैनासोनिक इलुगा A2 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4000mAh की बैटरी से लैस
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile