हाल ही में देखी गई गीकबेंच की लिस्ट से इस बात का खुलासा ओता है कि Moto Z Play यूनिट एंड्राइड 8.0 पर काम करेगा.
पिछले हफ्ते ही पता चला था कि Motorola ने ब्राज़ील में Moto Z और Z2 Force स्मार्टफोंस में के लिए एंड्राइड ओरियो टेस्टिंग शुरू की है और अब हमें पता चला है कि Moto Z Play के लिए कंपनी ने ओरियो अपडेट की टेस्टिंग शुरू कर दी है.
हाल ही में देखी गई गीकबेंच की लिस्ट से इस बात का खुलासा ओता है कि Moto Z Play यूनिट एंड्राइड 8.0 पर काम करेगा.
इसके अलावा इस हैंडसेट के अबाउट फोन के एक स्क्रीनशॉट द्वारा भी एंड्राइड 8.0 OS की पुष्टि होती है. साथ ही इस इमेज से यह भी पता चलता है कि यह डिवाइस दिसम्बर 2017 के सिक्योरिटी पैच के साथ काम कर रहा है.
हालाँकि, अभी इस अपडेट के जारी होने के बारे में सही जानकारी नहीं पता चल पाई है. उम्मीद की जा रही है कि यह टेस्टिंग सही तरह से होगी और ज़्यादा समय नहीं लेगी.