Motorola जल्द ही मुंबई में अपने 50 Moto Hub खोलेगा

Updated on 17-Mar-2018
By
HIGHLIGHTS

मोटोरोला इंडिया ने गुरुवार को मुंबई में 50 नए मोटो हब खोलने की घोषणा की।

मोटोरोला इंडिया ने गुरुवार को मुंबई में 50 नए मोटो हब खोलने की घोषणा की। कंपनी ने यह कदम पश्चिमी क्षेत्र के खुदरा बाजार में मजबूत आधार बनाने के लिए उठाया है। मोटो हब में ग्राहक मोटोरोला के सभी उपकरण मिलेंगे, जिनमें हाल में लांच हुए मोटो जेड2 फोर्स और मोटो एक्स4 भी शामिल हैं।

फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं 10,000 रूपये के अन्दर ये स्मार्टफोंस

स्मार्टफोंस से लेकर हेडफोंस और स्पीकर्स तक, अमेज़न इंडिया पर इन प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट की मची धूम

मोटोरोला इंडिया के प्रबंध निदेशक सुधीन माथुर ने कहा, "हम खुदरा बाजार में भी अपनी उपस्थिति बरकरार रखेंगे।" लेनोवो द्वारा अधिग्रहीत की गई कंपनी का महाराष्ट्र में मजबूत ग्राहक आधार है और इसने प्रति तिमाही 18 फीसदी ग्राहक बढ़ोतरी दर्ज की है। मोटोरोला इंडिया ने पिछले सप्ताह 25 मोटो हब कोलकाता में भी खोले थे।

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By