आज मोटोरोला ने Moto E6s के साथ ही एक नया smart TV लॉन्च कर दिया है। Motorola Smart TV का price Rs 13,999 से शुरू होता है। टीवी को 4K UHD रेज़ोल्यूशन के साथ आया है और टीवी के किनारों तक मिनिमल बेज़ेल्स दिए गए हैं। इसके अलावा, यह MEMC टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसका मतलब है कि यह सीन शिफ्टिंग के दौरान लेटेंसी को रिमूव कर देगा और व्यूइंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा। TV को फ्लिप्कार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल में पेश किया जाएगा और यह सेल 29 सितम्बर से शुरू होगी।
Motorola Smart TV का दावा है कि यह डॉल्बी विज़न, HDR 10, 117-डिग्री व्यूविंग एंगल के साथ आएगा। स्मार्ट TV 2.25GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। TV को क्वैड-कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है और इसे Mali 450 GPU के साथ पेयर किया गया है। इसके अलावा, Motorola Smart TV को ब्लूटूथ इनेबल जॉयस्टिक गेमपैड के साथ लाया गया है।
Motorola Smart TV फ्रंट-फायरिंग इन-बिल्ट साउंडबार के साथ आया है जिसे मोटरोला ने amphisoundX नाम दिया है। इसमें 30W स्पीकर्स, डॉल्बी विज़न, डॉल्बी ऑडियो और DTS TruSurround दिया गया है। TV एंड्राइड 9.0 पाई पर काम करता है और गूगल असिस्टेंट, प्ले स्टोर सपोर्ट करता है।
Motorola Smart TV के 32 इंच वैरिएंट को Rs 13,999 में सेल किया जाएगा, जबकि 43 इंच FHD मॉडल को Rs 24,999 और 43 इंच UHD वैरिएंट को Rs 29,999 में लॉन्च किया गया है। 50 इंच UDH smart TV की कीमत Rs 33,999 और 55 इंच UHD स्मार्ट TV को Rs 39,999 में पेश किया गया है। इसके अलावा, बात करें हाई वैरिएंट की तो यह 65 इंच स्क्रीन के साथ आता है और इसकी कीमत Rs 64,999 रखी गई है।