टिप्स और लीक्स से पता चल है कि मोटोरोला के तीन फोंस बहुत जल्द लॉन्च होने की संभावना है, हालांकि, लॉन्च की तारीख की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इन स्मार्टफोंस में Motorola Razr Pro, Motorola Razr Lite और Motorola Edge 40 शामिल हैं।
Motorola Edge 40 पहले गीकबेंच पर दिखाई दिया था और अब यह FCC और TDRA सर्टिफिकेशन्स पर नजर आया है। TDRA से फोन के मॉडल नंबर और और मार्केटिंग नेम की पुष्टि हुई है। जबकि FCC ने स्मार्टफोन के दो वेरिएंट का खुलासा किया है।
इसके अलावा अपकमिंग फोल्डेबल मोटोरोला फोंस Razr Pro और Razr Lite भी काफी समय से चर्चा में हैं। टिप्सटर Max Jambor के मुताबिक ये दोनों फोंस 1 जून को Madrid, Spain में ग्लोबली लॉन्च होंगे।
लेटेस्ट लीक्स से पता चला है कि Motorola Edge 40 मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 चिपसेट से लैस हो सकता है। फोन में 6.55 इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले दी जा सकती है जो 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 200 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगी। इसके अलावा डिवाइस में ड्यूअल कैमरा यूनिट मिलने की संभावना है जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस शामिल हो सकते हैं।
Motorola Razr Pro में बड़ी आउटर डिस्प्ले दी जा सकती है जो लगभग आधा बाहरी पैनल कवर करेगी। इस स्मार्टफोन में भी ड्यूअल लेंस कैमरा सेटअप दिया जा सकता है लेकिन अफवाह है कि यह पंच-होल के बजाए एक इन-डिस्प्ले कैमरा होगा।
Razr Lite में भी क्लैमशेल डिजाइन दिए जाने की उम्मीद है लेकिन इसकी आउटर डिस्प्ले थोड़ी छोटी होगी जिस पर केवल नोटिफिकेशन स्टेटस देखा जा सकता है। इसमें भी दो रियर कैमरे शामिल हो सकते हैं जो कवर डिस्प्ले के बिल्कुल साथ में दिए जाएंगे। फोन की इनर डिस्प्ले में फ्रन्ट कैमरा के लिए कटआउट दिए जाने की उम्मीद है।