Motorola के दो नए Fold Phone इस दिन होने वाले हैं लॉन्च, देखें क्या मिलेगा इन फोन्स में खास

Motorola के दो नए Fold Phone इस दिन होने वाले हैं लॉन्च, देखें क्या मिलेगा इन फोन्स में खास

Motorola की ओर से चीन में दो नए Foldable Phones को लॉन्च किया जाने वाला है। यह फोल्ड कंपनी की अगली पीढ़ी के फोन्स होने वाले हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अब आधिकारिक तौर पर सामने आ चुका है कि मोटोरोला की ओर से चीन में 25 जून 11:30AM (भारतीय समय के अनुसार) पर Motorola Razr 50 और Motorola Razr 50 Ultra लॉन्च किए जाने वाले हैं। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि Motorola Razr 50 Series को AI Features के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

यहाँ हम जानने वाले हैं कि इन दो Foldable Phones में कंपनी की ओर से किन फीचर्स को शामिल किया जाने वाला है।

चीनी वेबसाइट पर दिखे फोन?

यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Motorola Razr 50 Series को इस समय Lenovo की चीनी वेबसाइट पर लिस्टेड देखा जा सकता है। इसके अलावा Motorola Razr 40 और Razr 40 Ultra की बात करें तो इन फोन्स के मुकाबले आगामी फोन्स में काफी बड़े अपग्रेड नजर आने वाले हैं। अगर कुछ रिपोर्ट्स की मानें Motorola Razr 50 स्मार्टफोन को गीकबेन्च पर देखा जा चुका है। इस फोन को यहाँ एंड्रॉयड 14, 8GB रैम और MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर के साथ देखा गया था।

किन स्पेक्स के साथ आ सकते हैं आगामी Lenovo (Motorola) Phone

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आगामी Foldable Phone में एक 4200mAh की बैटरी 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलने वाली है। इसके अलावा इस फोन में एक 6.9-इंच की pOLED Inner Display होने वाली है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आएगी, इसके अलावा फोन में एक 3.6-इंच की OLED कवर डिस्प्ले होने वाली है। फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप भी मिल सकता है।

इसके अलावा अगर Motorola Razr 50 Ultra यानि इस टॉप-एंड फोन की बात की जाए तो इस फोन को स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। इस Foldable Phone में एक 6.9-इंच की मेन OLED स्क्रीन मिलने वाली है। इसके अलावा फोन में एक 2-इंच की Cover Screen मिलने वाली है।

फोन को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि फोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है। इतना ही नहीं। Motorola Razr 50 Ultra स्मार्टफोन में एक 4000mAh की बैटरी भी मिल सकती है जो 68W की Wired Charging मिलती है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo