Motorola इस साल की दूसरी छमाही में अपना प्रीमियम फोल्डेबल फोन लेकर आने वाला है। Motorola Razr 40 Ultra प्रीमियम मॉडल होगा जबकि Motorola Razr 2023 लाइट वर्जन होगा। मोटोरोला रेज़र सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कई टिप्स और लीक्स के माध्यम से सुझाव मिले हैं, लेकिन लॉन्च की तारीख की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।
टिप्सटर Evan Blass ने सभी लीक्स और टिप्स में Razr 40 Ultra की कवर डिस्प्ले की आधिकारिक इमेज का खुलासा किया था। यह इमेज हमें सुझाव देती है कि फोन कैसा दिखाई देगा। आइए इन डिटेल्स को थोड़ा विस्तार से देखते हैं।
यह एक क्लैमशेल तरह का फोन होने वाला है। इसलिए फोन को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि यूजर्स कवर डिस्प्ले से भी कई टास्क परफॉर्म कर सकते हैं और कई वॉलपेपर भी सेट कर सकते हैं। इसे अलावा नोटिफिकेशन को भी कवर डिस्प्ले पर ही एक्सेस किया जा सकता है। फोन को अनफोल्ड करने पर दिखने वाली बड़ी डिस्प्ले को थीम्स सेट करने और अन्य जरूरी सेटिंग्स करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
इमेज में दो सरक्युलर कैमरा कटआउट भी नजर आ रहे हैं और इन्हीं के साथ एक LED फ़्लैश है। फोन को लेकर एक बड़ा खुलासा इसके कलर वेरिएंट के बारे में हुआ है। लीक के अनुसार इसके दो कलर रेड और ब्लैक होंगे।
अगर और करीब से देखा जाए तो आप देखेंगे कि इस पर एंटीना लाइंस हैं जो मेटल फ्रेम का सुझाव देती हैं। फोन के दाहिनी ओर पॉवर और वॉल्यूम बटन होंगे।
पिछले लीक्स के जरिए हमें फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स पहले ही मिल चुके हैं। लेकिन सटीक जानकारी के लिए हमें इसके लॉन्च का इंतजार करना होगा।