Confirm! इस दिन भारत में धूम धड़ाका एंट्री लेंगे Motorola के ये लेटेस्ट फ्लैगशिप फोल्डेबल फोंस, देखें क्या होगी कीमत

Confirm! इस दिन भारत में धूम धड़ाका एंट्री लेंगे Motorola के ये लेटेस्ट फ्लैगशिप फोल्डेबल फोंस, देखें क्या होगी कीमत
HIGHLIGHTS

Motorola अपनी Razr 40 सीरीज को 3 जुलाई को भारतीय बाजार में पेश करने वाला है।

इन डिवाइसेज को अमेज़न इंडिया के जरिए सेल किया जाएगा।

Moto Razr 40 Ultra की कीमत चीन में CNY 5,699 (लगभग 65,000 रुपए) से शुरू होती है।

मोटोरोला इंडिया अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोंस Razr 40 और Razr 40 Ultra को ग्लोबली लॉन्च कर चुका है और अब इन दोनों स्मार्टफोन को 3 जुलाई को भारतीय बाजार में पेश करने वाला है। इन डिवाइसेज को अमेज़न इंडिया के जरिए सेल किया जाएगा और इनके टीज़र प्रमोशंस पहले से ही ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लाइव हैं। बता दें कि चीन और ग्लोबल बाजारों में ये फोंस पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध हैं। 

Moto Razr 40 series

यह भी पढ़ें: Redmi Note 12R: सबसे दिलों को जीतने आ रहा Xiaomi का दमदार फोन, इस फीचर के साथ बनेगा अब तक का सबसे यूनिक डिवाइस

Motorola Razr 40 series: स्पेसिफिकेशन्स 

Moto Razr 40 Ultra स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट पर चलता है। इसमें 3.6-इंच OLED कवर डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है, वहीं इसकी इनर डिस्प्ले 6.9-इंच FHD+ AMOLED पैनल है जो 165Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 12MP OIS मेन कैमरा और 13MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 32MP फ्रन्ट सेंसर मिल रहा है। डिवाइस 3800mAh बैटरी लैस है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Moto Razr 40 series

दूसरी ओर सीरीज का वनीला मॉडल Razr 40 स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस है। इसमें 6.9-इंच FHD+ AMOLED इनर डिस्प्ले और 1.9-इंच AMOLED कवर डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा फोन में 64MP प्राइमरी सेंसर और 13MP अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है, वहीं फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा इस मॉडल में भी 32-मेगापिक्सल का है। 

यह भी पढ़ें: Airtel Latest Prepaid Plan: Airtel ने अपनी प्रीपेड लिस्ट में चुपचाप शामिल किया नया 5G प्लान, लंबी वैलिडिटी के साथ मिल रहे धाकड़ बेनेफिट

Motorola Razr 40 series: भारतीय कीमत (अनुमानित)

Moto Razr 40 Ultra की कीमत चीन में CNY 5,699 (लगभग 65,000 रुपए) से शुरू होती है, जबकि सीरीज का बेस वेरिएंट Razr 40 CNY 3,999 (लगभग 45,000 रुपए) में आता है। हाल ही में Moto Edge 40 की अग्रेसिव प्राइजिंग को देखते हम उम्मीद कर सकते हैं कि Moto Razr 40 सीरीज की कीमत भी अग्रेसिव रखी जाएगी।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo