Samsung Galaxy Z Flip 3 जैसा होगा Motorola Razr 3 का डिज़ाइन
ड्यूल रियर कैमरा के साथ आएगा Motorola Razr 3
Moto Razr फोल्डेबल फोन को लेकर चर्चा चल रही है। Evan Blass (91mobiles द्वारा) दो इमेज लीक हुई हैं जो Moto Razr फोल्डेबल के थर्ड जनरेशन फोन की ओर इशारा देती हैं। फोन को जुलाई या अगस्त के आखिर में सेल में लाया जाएगा। Maven (Razr 3 का कोडनेम) दो अपग्रेडेड कैमरा के साथ आएगा जिसमें एक 50MP (f/1.8) का मुख्य सेन्सर और एक 13MP सेन्सर अल्ट्रा-वाइड शॉट्स और मैक्रो शॉट्स के लिए होगा।
Motorola के फोल्डिंग फोन में 120Hz FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसके फ्रंट पर पंच होल में 32MP का कैमरा दिया जाएगा।
नए Razr को चिन से छुटकारा मिलने वाला है। अन्य बदलाव में फिंगरप्रिंट सेन्सर को पॉवर बटन के अंदर एम्बेड किया जाएगा।
डिवाइस को 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया गया है। Razr 3 को दो वर्जन में रिलीज़ किया जाएगा। फोन का बेस मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 सिस्टम पर काम करेगा। जबकि दूसरा वेरिएंट प्लस मोनिकर के साथ आएगा जिसके चिपसेट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Razr फोल्डेबल फोन को फ्लैगशिप Samsung Galaxy Z Flip 3 5G जैसा डिज़ाइन दिया जाएगा। मोटोरोला के अपकमिंग फोन की टक्कर सैमसंग के Z Flip 3 से होने वाली है।
मोटोरोला ने सबसे पहले 2019 में एक फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसे मोटो रेजर (Moto Razr) नाम दिया गया था। फिर 2020 में फोन का 5G वेरिएंट लॉन्च किया गया था। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि मोटोरोला बाजार में फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश करने वाली कुछ टॉप और पहली कंपनियों में से एक थी।