Lenovo की अधिकृत कंपनी Motorola ने चीन में अपना Motorola P30 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लॉन्च से एक दिन पहले ही स्मार्टफोन को चीन में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा गया था। यह स्मार्टफोन आइस वाइट, ब्राइट ब्लैक और औरोरा ब्लू बैक पैनल के साथ लॉन्च किया गया है।
Motorola P30 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY1,999 (लगभग 20,000 रूपये) रखी गई है, वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY2,099 (लगभग 21,000 रूपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुका है और अभी वैश्विक स्तर पर इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Motorola P30 में 6.2 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है। डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ आता है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8 GHz है और एड्रेनो 509 GPU से लैस है। मोटोरोला ने डिवाइस को 6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ पेश किया है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में iPhone X की तरह डुअल-रियर कैमरा दिया गया है जिसमें OmniVision के 16MP + 5MP के सेंसर्स मौजूद हैं। प्राइमरी लेंस का अपर्चर f/1.8 और सेकेंडरी लेंस का अपर्चर f/2.2 है। कैमरा PDAF,1080p विडियो शूटिंग क्षमता और डुअल-टोन LED फ़्लैश के साथ आता है। डिवाइस के फ्रंट पर 12MP का कैमरा मौजूद है जो f/2.0 लेंस और 1.25 um पिक्सल साइज़ के साथ आता है।
स्मार्टफोन के बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जो मोटो लोगो के साथ उपस्थित है। फोन एंड्राइड ओरियो 8.0 OS के साथ ZUI 4.0 पर काम करेगा। Motorola P30 में 3.5 mm का ऑडियो जैक, बॉटम में USB-C पोर्ट और 18W फ़ास्ट चार्जिंग पेश की गई है तथा डिवाइस 3,000 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।