IFA 2019: Motorola One Zoom, Moto E6 Plus आख़िर क्यों हैं खास, जानें यहाँ

IFA 2019: Motorola One Zoom, Moto E6 Plus आख़िर क्यों हैं खास, जानें यहाँ

मोटोरोला नेअपने लेटेस्ट Motorola One Zoom और Moto E6 Plus को IFA 2019 में लॉन्च कर दिया गया है। मोटोरोला वन जूम में जहाँ आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, तो वहीँ Moto E6 Plus में आपको ड्यूल कैमरा मिलता है। Motorola One Zoom का कैमरा आपको 3x ऑप्टिकल जूम और 10x हाइब्रिड जूम के साथ दिया गया है। वैसे कंपनी ने दोनों ही फ़ोन्स की कीमत और स्पेक्स का खुलासा कर दिया है। Motorola One Zoom की शुरूआती कीमत लगभग 34,000 रुपये है।

Motorola One Zoom, Moto E6 Plus की कीमत

कीमत की बात करें तो मोटोरोला वन ज़ूम की शुरुआती कीमत 429 यूरो यानी लगभग 34,000 रुपये है। वहीँ मोटोरोला वन ज़ूम की कीमत 449.99 डॉलर यानी लगभग 32,400 रुपये है। Motorola One Zoom को यूज़र्स ब्रॉन्ज, कॉस्मिक पर्पल और इलेक्ट्रिक ग्रे कलर वैरिएंट्स में खरीद सकते हैं। अब अगर   Moto E6 Plus की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 139 यूरो यानी लगभग 11,000 रुपये है। फ़ोन को आप सिल्वर ग्रे कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे।

Motorola One Zoom specifications

यह फ़ोन ड्यूल सिम के साथ एंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करता है। इसमें आपको 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) OLED मैक्स विज़न डिस्प्ले मिलती है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें आपको 2.5डी पनाडा किंग ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन के पिछले हिस्से में 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है।

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है। मोटोरोला वन ज़ूम में चार रियर कैमरा हैं जिसमें 48+16+8+5 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप- सी (वर्जन 3.1) और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। फोन में 4,000 mah की बैटरी है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Moto E6 Plus specifications

ड्यूल सिम के साथ यह फ़ोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करता है। इसमे 6.1 इंच का फुल-एचडी+ (720×1560 पिक्सल) ओलेड मैक्स विज़न डिस्प्ले है जिसका  इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फ़ोन में आपको ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें दो रैम वैरिएंट, 2 जीबी और 4 जीबी मौजूद हैं।

इसमें आपको 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल सेंसर है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही स्टोरेज वैरिएंट 32 जीबी और 64 जीबी मौजूद हैं जिन्हें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए मोटो ई6 प्लस में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। फोन में 3,000 mah की बैटरी है। साथ ही बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Sudha Pal
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo