Motorola One Vision स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है और डिवाइस को टक्कर देने के लिए भारतीय बाज़ार में पहले से ही फोंस मौजूद है जिनमें सैमसंग गैलेक्सी M40 और Redmi Note 7 Pro शामिल है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो इन प्रोडक्ट्स के स्पेक्स पर नज़र डाल सकते हैं। दोनों ही फोंस 20,000 रूपये की श्रेणी में आते हैं और एक दूसरे को बाज़ार में कड़ी टक्कर देते हैं। सैमसंग गैलेक्सी M40 को आप 27 जून को फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं।
Motorola One Vision को जहाँ पहले ही Brazil, Saudi Arabia, और Thailand में सेल के लिए उतारा जा चुका है वहीं भारत में इसकी कीमत 19,999 रूपये रखी गई है और डिवाइस को फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा। Redmi Note 7 Pro के 6GB रैम वैरिएंट को Rs 16,999 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
डिस्प्ले की बात करें तो Motorola One Vision में आपको 6.3-inch full-HD+ (1080×2520 pixels) डिस्प्ले 21:9 CinemaVision aspect ratio के साथ मिलती है। नोट 7 प्रो में 6.3 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और यह एक डॉट नौच डिस्प्ल है। डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और डिवाइस रिफ्लेक्टिव ग्लास डिज़ाइन के साथ आया है।
Motorola One Vision का प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल f/1.7 अपर्चर के साथ और एक 5 मेगापिक्सल के साथ सेकेंडरी कैमरा अपर्चर f/2.2 के साथ आता है। मोटोरोला के इस फोन में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। Redmi Note 7 Pro के बैक पर 48+5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा मिल रहा है। 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर Sony IMX586 सेंसर है और इसका अपर्चर f/1.79 है, 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा डेप्थ सेंसर है जो पोर्ट्रेट शॉट्स लेने के काम आएगा। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 13mp का AI कैमरा मिल रहा है। डिवाइस में फेस अनलॉक सपोर्ट भी दिया गया है।
Motorola One Vision स्मार्टफोन में 4GB रैम विकल्प मिल रहा है जबकि Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन को 4GB और 6GB रैम के साथ पेश किया गया है।
Motorola One Vision के स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में केवल 128GB स्टोरेज विकल्प दिया गया है और रेड्मी Note 7 Pro स्मार्टफोन में 64GB और 128GB स्टोरेज दिया गया है।
Motorola One Vision 2.2GHz octa-core Samsung Exynos 9609 SoC द्वारा संचालित है और Redmi Note 7 Pro को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 के साथ लॉन्च किया गया है जो कि Kyro 460 ओक्टा-कोर प्रोसेसर है। प्रोसेसर को एड्रेनो 612 GPU के साथ पेयर किया गया है।
Motorola One Vision स्मार्टफोन में 3,500mAh की बैटरी मिलती है और फोन में टाइप-C पोर्ट दिया गया है इसके अलावा, Redmi Note 7 Pro में 4000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि क्विक चार्ज 4 (18W) सपोर्ट करती है और Redmi सीरीज़ के किसी फोन में पहली बार क्विक चार्ज 4 को एड किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में टाइप-C पोर्ट को शामिल किया गया है।
Motorola One Vision एंड्राइड 9 पाई पर आधारित है और Motorola One Vision स्टॉक एंड्राइड (एंड्राइड वन) ऑफर करता है। रेड्मी नोट 7 प्रो एंड्राइड 9.0 पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है।
कनेक्टिविटी के लिए Motorola One Vision में डुअल नेनो सिम, USB टाइप-C पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi 80211a/b/g/n/ac, 2.4GHz+5GHz, Wi-Fi हॉटस्पॉट सपोर्ट मिलता है। Redmi Note 7 Pro की बात करें तो डुअल सिम स्लॉट, टाइप-C पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, 802.11a/b/g/n/ac, 2.4G WiFi जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।