Motorola अपने एक नए डिवाइस पर काम कर रहा है, इस डिवाइस को Motorola One Power नाम से लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा इस डिवाइस के स्पेक्स भी इंटरनेट पर लीक हुए हैं। आपको बता दें कि ट्विटर यूजर Andri Yatim ने एक ट्विट करके इस डिवाइस के बारे में जानकारी दी है, इसके अनुसार, फोन में एक क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 चिपसेट और FHD+ डिस्प्ले होने वाली है। इस डिवाइस को वैसा ही डिजाईन के साथ देखा जा सकता है जैसे 2018 में ज्यादातर डिवाइस लॉन्च किये गए हैं।
इस डिवाइस में एक नौच डिस्प्ले भी होने वाली है। हालाँकि अभी तक या इस लीक में इस डिवाइस के डिस्प्ले साइज़ से पर्दा नहीं उठा है। लेकिन एक पिछला लीक ऐसा कहता है कि इस स्मार्टफोन में एक 6-इंच या 6.3-इंच की 18:9 आस्पेक्ट या 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन होने वाली है।
https://twitter.com/HeyAndri/status/1002480804117635072?ref_src=twsrc%5Etfw
फोन में एक 16-मेगापिक्सल का सेंसर और एक 5-मेगापिक्सल का सेंसर ड्यूल कैमरा के रूप में मिल रहा है। इसके अलावा फोन में एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। फोन NFC सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसमें आपको 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलने के भी आसार हैं।
इसके अतिरिक्त फोन में एक 3,780mAh क्षमता की बैटरी होने के भी आसार हैं। इन स्पेक्स के अलावा फोन की एक रियल लाइफ इमेज भी लीक हुई है।
https://twitter.com/HeyAndri/status/1002481581397700608?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब हो कि आज ही मोटोरोला ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोंस को पेश कर दिया है। Motorola ने G6 सीरीज़ के Moto G6 और Moto G6 Play स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। अप्रैल में कंपनी ने ब्राज़ील में Moto G6, Moto G6 Play और Moto G6 Plus स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था। हालांकि भारत में Moto G6 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं किया गया है। Moto G6 में 5.7 इंच की फुल HD+ मैक्स विजन वाली डिस्प्ले मौजूद है जो एक नई एज-टू-एज डिस्प्ले है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसे 3D कोर्निंग गोरिला प्रोटेक्शन दिया गया है।