Motorola One Leak with Notch Screen and Dual Camera Setup: अभी हाल ही में Motorola की ओर 2 अगस्त को शिकागो में एक बड़े इवेंट की घोषणा की है, यह इवेंट कंपनी के शिकागो हेडक्वार्टर में होने वाला है, ऐसा भी सामने आ रहा है कि कंपनी यहाँ कुछ बड़ी घोषणाएं करने वाली है। ऐसा सामने आ रहा है कि कंपनी इस इवेंट में अपने Moto Z3 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आया है कि कंपनी की ओर से इस इवेंट में कंपनी अपने Motorola One Power स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। हालाँकि अब ऐसा लग रहा है कि इस इवेंट में एक अन्य डिवाइस को लॉन्च किया जा सकता है। एक नए लीक से एक नए डिवाइस के बारे में जानकारी सामने आ रही है।
इस नए लीक में एक नए स्मार्टफोन Motorola One के बारे में जानकारी सामने आ रही है, आप इसे एक लीक रेंडर में देख सकते हैं। यह डिवाइस ऐसा माना जा रहा है कि One Power स्मार्टफोन से छोटा होने वाला है। हालाँकि अभी इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर इसकी डिस्प्ले छोटी होने वाली है, या इसका फॉर्म फैक्टर ही कॉम्पैक्ट होगा। हालाँकि अगर यहाँ इस तस्वीर पर हम ध्यान दें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को एक नौच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा बैक पर इसके रियर कैमरा को देखा जा सकता है। इस तस्वीर से यह भी सामने आ रहा है कि इस डिवाइस में ड्यूल कैमरा सेटअप होने वाला है।
अगर इन स्मार्टफोंस में अंतर की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Motorola One स्मार्टफोन ग्लास रियर पैनल एक साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा One Power स्मार्टफोन को मेटल बैक के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप होने वाला है, इसके अलावा आपको यहाँ एक ड्यूल टोन LED फ़्लैश भी देखी जा सकती है। हालाँकि One Power में आपको एक सिंगल LED मिलने वाली है।
अगर मोटोरोला Moto One Power स्मार्टफोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसके स्पेक्स को लेकर यह खबर Techienize के माध्यम से सामने आ रही है। यह एक स्पेनिश लिस्टिंग है, जहां से यह जानकारी सामने आ रही है। इसके स्पेक्स तो लीक हुए ही हैं, इसके अलावा इसे लेकर एक इमेज भी सामने आई है। यह मात्र नौच की बात को ही सही साबित नहीं कर रही है, बल्कि इसके माध्यम से स्मार्टफोन के डिजाईन के बारे में भी बहुत कुछ सामने आ रहा है। इस लीक से सामने आ रहा है कि डिवाइस को एक 6.2-इंच की एक बड़ी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, यह एक 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले होने वाली है। फोन में बैक पर एक वर्टीकल ड्यूल कैमरा सेटअप होने वाला है, और यहाँ आपको एंड्राइड वन की ब्रांडिंग भी नजर आ जाएगी।
अन्य स्पेक्स और फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस को स्नेपड्रैगन 636 चिपसेट के सतब लॉन्च किया जाने वाला है, इसके अलावा इसमें एक 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज भी होने वाली है। फोन को एक मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा इसमें एक 6.2-इंच की FHD+ 1080-x2280 पिक्सल रेजोल्यूशन की 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले होने वाली है। फोन एक 3,780mAh क्षमता की बैटरी भी होने वाली है। यह एंड्राइड 8.1 Oreo पर काम करने वाला है।
जैसा कि हमने आपको बताया है कि लीक से सामने आ रहा है कि डिवाइस को ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जायेगा, इस डिवाइस को एक 12-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और एक 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में आपको एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलने वाला है।