Moto G32 भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसके फीचर और स्पेक्स के साथ कीमत
मोटोरोला ने भारत में मोटो जी32 को लॉन्च किया है।
Moto G32 स्मार्टफोन मिनरल ग्रे और सैटिन सिल्वर रंग में उपलब्ध हैं।
मोटोरोला मोटो जी32 की कीमत 17,000 रुपये होने की उम्मीद है।
मोटोरोला भारत में मोटो जी32 को लॉन्च किया है। कुछ महीने पहले ही Moto G22 के लॉन्च के बाद यह डिवाइस कंपनी का छठा G-सीरीज फोन है। स्पेक्स आदि के आधार पर यह फोन भारत में मौजूद कई फोन्स को टक्कर दे सकता है। यह फोन काफी किफायती है। मोटोरोला मोटो जी32 की कीमत 17,000 रुपये होने की उम्मीद है। आइए इस डिवाइस के फीचर और स्पेक्स के बारे में विस्तार से जानें।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 4 कल होगा लॉन्च, आइए जानें डिटेल
MOTOROLA MOTO G32 का डिजाइन
आपको बता दें कि Moto G32 का वजन 184 ग्राम है और इसका साइज 161.78 mm x 73.84 mm x 8.49 mm है। इस फोन में पंच-होल डिस्प्ले और कैपेसिटिव मल्टी-टच टचस्क्रीन है।
MOTOROLA MOTO G32 के कलर वैरिएन्ट
Motorola Moto G32 का सिंगल 4GB + 128GB स्टॉरिज मॉडल भारत में 12,999 में उपलब्ध है। यह मिनरल ग्रे और सैटिन सिल्वर रंगों में उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें: Vivo V25 Pro इंडिया में जल्द होगा लॉन्च, जानिए इसके फीचर और स्पेक्स
MOTO G32 में स्पेसिफिकेशन
Moto G32 Android के लेटेस्ट OS वर्जन पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच HD डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 680 CPU है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको 64जीबी स्टॉरिज मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको 4जीबी रैम मिल रहा है। Moto G32 स्मार्टफोन एक ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है जो 50MP, 8MP और 2MP के रियर-फेसिंग कैमरे से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉल लेने के लिए फ्रंट-फेसिंग 16MP कैमरा दिया गया है। इस फोन में एक 5000Mah की बैटरी दी गई है जो 30W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसमें डुअल-सिम, 4G LTE, डुअल-बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ का साइज़ 5.2 हैं, साथ ही इसमें GLONAAS और USB टाइप-सी भी हैं। डॉल्बी एटमॉस- इनेबल ट्विन स्टीरियो स्पीकर में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile