Moto Z3 Play स्मार्टफोन को लेकर एक आधिकारिक लीक सामने आया है, जिसमें स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरों से पर्दा उठा है। यह तस्वीरें वैसी ही हैं, जैसी कुछ रुमर्स में हम पहले देख चुके हैं।
Moto Z3 Play स्मार्टफोन को लेकर एक आधिकारिक लीक सामने आया है, जिसमें स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरों से पर्दा उठा है। यह तस्वीरें वैसी ही हैं, जैसी कुछ रुमर्स में हम पहले देख चुके हैं। इस डिवाइस को ब्राज़ील में होने वाले एक इवेंट के दौरान 6 जून को पेश किया जाने वाला है। डिवाइस को लेकर वैसे तो कई बार जानकारी सामने आ चुकी है, लेकिन इस बार इसकी आधिकारिक तसवीरें सामने आई हैं।
इन नई तस्वीरों को Winfuture.de के माध्यम से सामने रखा गया है, इसके अलावा जो हम कई बार देख चुके हैं, वह ही इस बार भी सामने आया है। इन नई तस्वीरों में स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा के साथ नजर आ रहा है। इसके अलावा बैक पर एक सर्कुलर मोड्यूल नजर आ रहा है। ऐसा ही कुछ हम पहले के कई मॉडल्स में देख चुके हैं।
इसके भी इस डिवाइस को लेकर काफी कुछ सामने आया है। इस डिवाइस को लेकर अभी तक बहुत से स्पेक्स भी लीक में सामने आये हैं। इस डिवाइस को एक 6-इंच की FHD+ 2160×1080 पिक्सल की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, यह एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो की डिस्प्ले होने वाली है।
इस डिवाइस को स्नेपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 3GB की रैम के अलावा 32GB की स्टोरेज से लैस करके लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा एक अन्य वैरिएंट में इसे 6GB की रैम और 64GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
फोन में एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी होने के भी आसार हैं। यह डिवाइस एंड्राइड 8.1 Oreo पर काम करने वाला है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस डिवाइस को जून में पेश किया जा सकता है, लेकिन इस बारे में अभी भी कोई डेट सामने नहीं आई है जिसको इसे लॉन्च होने की संभावना है।