मोटोरोला का Moto X लाइन-अप काफी समय से चर्चा का विषय रहा है. Moto Z लाइन-अप के आने से पहले Moto X मोटोरोला का फ्लैगशिप लाइन-अप हुआ करता था. खैर, हम बात करते है इसके आने वाले नए फ़ोन Moto X (2017) की. इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन महंगे फोन के जैसे ही होंगे. हालांकि अभी इसके लॉन्च तथा उपलब्धता की जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं मिल पायी है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
हाल में ही उभर के आये दो नए लीक्स में Moto X (2017) के फोटोज को दिखाया गया है. फोटो को देखने के बाद पता चलता है कि इसका फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के फ्रंट में है. फोन के फ्रंट पर “होम की” है जो कि फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करेगा. फोन के बैक में जो कैमरा लगा है उसका डिजाईन काफी हद तक Moto Z से मिलता है. हालांकि कैमरा के सेंसर के बारे में अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
मेटल डिजाईन से सुसज्जित Moto X (2017) में 3.5mm हैडफ़ोन जैक तथा माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है. फोन में 5.2 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है तथा इसकी लम्बाई-चौड़ाई 150 x 73.8 x 8.4 mm है. आगे, लीक्स के अनुसार यह स्मार्टफोन MWC 2017 शो के दौरान लॉन्च किया जा सकता है.
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध
फोटो साभार: Source 1 | Source 2
अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन:
Moto G Plus अमेज़न पर 13,999 में खरीदें