भारत में लॉन्च हुआ मोटो X स्टाइल, 5.7-इंच की डिस्प्ले से लैस
मोटोरोला ने आखिरकार भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन मोटो X स्टाइल लॉन्च कर ही दिया है इस स्मार्टफ़ोन का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था, स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 29,999 रखी गई है.
मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन मोटो X स्टाइल लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन के 16GB मॉडल की कीमत Rs. 29,999 रखी गई है और इसके 32GB मॉडल की कीमत Rs. 31,999 तय की गई है. इन दोनों ही स्मार्टफोंस को आप फ्लिप्कार्ट के माध्यम से आसानी से ले सकते हैं. ये स्मार्टफोंस बुधवार से प्री-आर्डर किये जा सकते हैं.
इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.7–इंच की QHD डिस्प्ले (1440×2560 पिक्सेल) रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में आपको क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 808 हेक्सा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8GHz की स्पीड देता है. स्मार्टफोन में आपको 3GB की रैम भी ऑफर की गई है. अगर स्टोरेज क्षमता की बात करें फ़ोन में 16GB और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप दोनों ही स्मार्टफोंस में माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड कर सकते हैं.
अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर और ड्यूल CCT flash अपर्चर के साथ मिल रहा है जो 4K रेजोल्यूशन की विडियो लेने में सक्षम है. इसके साथ ही आपको स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा 87-डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ मिल रहा है. इसके अन्य फीचर्स में आपको 3000mAh क्षमता की बदिस बैटरी भी मिल रही है.
बता दें कि कंपनी ने इससे पहले अपना इसी सीरीज का नया स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफ़ोन को हम मोटो X प्ले के नाम से जानते हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के भी दो वर्जन्स लॉन्च किए थे. इसके 16GB वर्जन की कीमतRs. 18,499 और 32GB वर्जन की कीमत Rs. 19,999 रखी गई है.
मोटो X प्ले में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. कंपनी का दावा है की यह स्मार्टफ़ोन 30 घंटो की बैटरी लाइफ देगा. इसमें 3630mAh की बैटरी दी गई है. आज रात से ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकर्ट पर इस स्मार्टफ़ोन की बिक्री शुरू हो जिएगी.
मोटोरोला मोटो X प्ले में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले (403ppi) दी गई है जो की गोरिला ग्लास 3 से लैस है. इसमें 1.7GHzस्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर (अड्रेनो 405 @ 550 MHz GPU) दिया गया है. इसमें 2 GB की रैम दी गई है.
इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन दो अलग अलग इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिए गए है, जो हैं 16GB और 32GB है, जिसे माइक्रो-SDकार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल नेनो-सिम दी गई है. इसका वजन 169ग्राम है. यह 4G को सपोर्ट करता है. यह ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रोUSB और 3.5mm का हेडसेट जैक दिया गया है.